sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रभास ने बताया क्यों करना चाहते थे हमेशा होम्बले फिल्म्स के साथ काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prabhas

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 16 जुलाई 2025 (15:22 IST)
प्रभास बसे बड़े पैन इंडिया सुपरस्टार हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज, आदिपुरुष, सलार: पार्ट 1 सीजफायर, कल्कि 2898 एडी जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। जब होम्बले फिल्म्स ने प्रभास के साथ सलार: पार्ट 1 सीजफायर बनाई, तो प्रभास ने होम्बले फिल्म्स के सफर से जुड़ी एक खास बात याद की। 
 
उन्होंने कहा, मुझे केजीएफ का एक पल अब भी याद है। वो प्रशांत नील की पहली फिल्म थी (इस कंपनी के साथ) और उनका दूसरा प्रोजेक्ट था, तभी सेट पर आग लग गई। खर्च पहले ही ज्यादा था और पूरी टीम टेंशन में थी। तब विजय सर ने कहा, ‘शांत रहो, पैसे की चिंता मत करो बस काम अच्छा करो।' यही बेफिक्री उन्हें खास बनाती है। 
 
webdunia
प्रभास ने कहा, मैंने कांतारा और दूसरी फिल्मों में भी ऐसे ही किस्से सुने हैं। वो हमेशा अपने टीम से कहते हैं, ‘मेरी फिल्मों में अच्छा काम सबसे जरूरी है।’ इसलिए मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं, क्योंकि वो कभी भी काम की क्वालिटी से समझौता नहीं करते।
 
होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कंपनियों में से एक है, जिसने कई बड़ी पैन इंडिया हिट फिल्में दी हैं। बेहतरीन फिल्मों को दर्शाने के अपने अंदाज के चलते, ये हमेशा बड़े कलाकारों, टॉप टेक्नीशियंस, शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक, दमदार कहानियों और हर चीज के बेस्ट को एक साथ लाते हैं। केजीएफ: चैप्टर 1 और चैप्टर 2, कंतारा और सलार: पार्ट 1 - सीजफायर जैसी फिल्मों के पीछे यही टीम रही है, जो सभी बड़े पैन इंडिया हिट बनीं।
 
होम्बले फिल्म्स की केजीएफ फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इसे प्रशांत नील ने बनाया है और इसमें यश ने रॉकी भाई का रोल निभाया है। केजीएफ: चैप्टर 1 और चैप्टर 2 रिलीज हो चुकी हैं, और दोनों ने मिलाकर करीब 1500 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिससे ये भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ्रेंचाइजी में शामिल हो गई है।
 
webdunia
होम्बले फिल्म्स ने लगातार हिट फिल्मों के साथ कामयाबी की एक नई मिसाल कायम की है। चाहे केजीएफ: चैप्टर 1 और 2 हों, कांतारा हो या सलार: पार्ट 1 - सीजफायर, ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं। उन्होंने हमेशा कहानियां दिखाने का अलग अंदाज अपनाया है। 
 
होम्बले फिल्म्स लगातार लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही है और उनके पास आगे भी कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। इनमें कांतारा: चैप्टर 1 है, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी, और सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्व भी जल्दी आने वाली है। इसके अलावा, होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में रितिक रोशन के साथ अपनी आने वाली फिल्म का भी ऐलान किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरि हर वीरा मल्लू में पवन कल्याण का एपिक किरदार इन महान हस्तियों से है प्रेरित