Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स, चेहरे पर चोट, Chandu Champion से सामने आया Kartik Aaryan का नया पोस्टर

पोस्टर में बॉक्सर के अवतार में दिख रहा है कार्तिक आर्यन का दम

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स, चेहरे पर चोट, Chandu Champion से सामने आया Kartik Aaryan का नया पोस्टर

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 16 मई 2024 (12:19 IST)
Chandu Champion Second Poster out: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था, जिसमें वह एकदम अलग लुक में नजर आ रहे थे। वहीं अब 'चंदू चैंपियन' से कार्तिक का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। 
 
इस पोस्टर ने फैंस और दर्शकों की एक्साइटमेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है, क्योंकि उन्हें फिल्म में कार्तिक आर्यन का एक और नया अवतार में देखने का मौका मिला है। इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन बॉक्सर के रूप में नजर आ रहे हैं। 
पोस्टर में कार्तिक आर्यन हाथों में बॉक्सिंग ग्लब्स पहने दिख रहे है। उनके चेहरे पर चोट भी नजर आ रही हैं। पोस्टर में कार्तिक आर्यन की बेहतरीन बॉडी साफ देखी जा सकती है। 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन की कमिटमेंट और कोशिश उनके कमाल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में साफ देखी जा सकती है। 
 
शुरू से ही, कार्तिक आर्यन और कबीर खान दोनों ने फिल्म में किरदार के लिए एक ऑथेंटिक रेसलर की फिजिक का लक्ष्य रखा था, और दूसरे पोस्टर में उस विजन को साफ देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन का चंदू चैंपियन में अपने किरदार के लिए 40% बॉडी फैट से लेकर 7% तक का सफर तय किया। यह चीज उनकी डेडीकेशन और कड़ी मेहनत को दर्शाता है। 
 
कार्तिक आर्यन ने बिना किसी शॉर्टकट या आर्टिफिशियल तरीकों के यह सब हासिल किया है। लोगों को अभी भी फिल्म रैप का वह वीडियो याद होगा, जिसमें कार्तिक 14 महीने बाद रसमलाई का लुत्फ़ उठाते नज़र आए थे। उनके डेडीकेशन ने कमिटेड परफॉर्मेंस और शानदार कहानी कहने के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है।
 
बता दें कि कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत ने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन किया था। 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकिनी पहन पानी में उतरीं शमा सिकंदर, हॉट अदाओं से ढाया कहर