Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीरियल 'चाशनी' के टेलीकास्ट से पहले सिद्धिविनायक मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचीं चांदनी और रोशनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीरियल 'चाशनी' के टेलीकास्ट से पहले सिद्धिविनायक मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचीं चांदनी और रोशनी

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 6 मार्च 2023 (14:15 IST)
स्टार प्लस नया टीवी सीरियल 'चाशनी' लेकर आ रहा है। यह शो अपने नाम से एकदम अलग है और मनोरंजन से भरपूर है। यह शो दो बहनों, चांदनी और रोशनी के बीच एक असामान्य और उलझे हुए बंधन पर आधारित होगा। यह शो दो बहनों पर बेस्ड है, जो बाद में सास-बहू बन जाती है। 

 
इस शो में अमनदीप सिद्धू, चांदनी की भूमिका निभा रही हैं, जो एक फायर फाइटर है, जबकि रोशनी भी एक रिबेल है। शो में एक घटना ने उनके रिश्ते से जुड़ी पूरी दुनिया बदल दी है। दरअसल, रोशनी जो कि छोटी बहन है, वह बड़ी बहन चांदनी की सास बन जाती है।
 
हाल ही में चाशनी शो में चांदनी और रोशनी की भूमिका निभा रही अमनदीप सिद्धू और सृष्टि सिंह अपने नए शो के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचीं। अमनदीप सिद्धू और सृष्टि सिंह अपने-अपने किरदारों की वेशभूषा में सिद्धिविनायक रिद्धि सिद्धि मंदिर पहुंचे और शो की शानदार सफलता हासिल करने के लिए प्रार्थना की। 
 
webdunia
दोनों बहनें अपने नए शो चाशनी में सास बहू बनीं हैं, ऐसे में दोनों सुरक्षा के बीच सिद्धिविनायक रिद्धि सिद्धि मंदिर में दिखाई दी। अमनदीप और सृष्टि ने अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और उनके नए शो चाशनी के लिए प्यार बरसाने की कामना की।
 
अमनदीप सिद्धू ने अपनी मंदिर जाने की यात्रा और अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, मैं खुश और आभारी महसूस कर रही हूं कि मुझे अपने शो के लॉन्च से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने का मौका मिला। मुझे घबराहट महसूस हो रही थी क्योंकि हम अपने शो के लॉन्च से एक हफ्ते दूर हैं। 
 
उन्होंने कहा, बिजी शूटिंग शेड्यूल के कारण, मैं बहुत थक गई हूं लेकिन जैसे ही मैंने मंदिर में प्रवेश किया, सभी घबराहट, थकान गायब हो गई और मुझे सिर्फ शांति का अनुभव हुआ। अब जब मुझे बप्पा का आशीर्वाद मिला है, तो मैं चाशनी के लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
 
स्टार प्लस भारतीय टेलीविजन पर अब तक का सबसे मसालेदार शो लेकर आया है, जिसका नाम चाशनी है, जो अपने नाम से उलट है और ढेर सारे मसालेदार मनोरंजन से भरपूर है। चाशनी में अमनदीप सिद्धू, सृष्टि सिंह और साईं केतन राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो का निर्माण संदीप सिकंद के सोल प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बर्थडे पर जाह्नवी कपूर का सपना हुआ पूरा, जूनियर एनटीआर के साथ 'एनटीआर 30' में आएंगी नजर