Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपिल शर्मा बोले- 'ज्विगाटो' ने मुझे समझाई डिलीवरी पर्सन की तकलीफें

हमें फॉलो करें कपिल शर्मा बोले- 'ज्विगाटो' ने मुझे समझाई डिलीवरी पर्सन की तकलीफें

WD Entertainment Desk

, रविवार, 5 मार्च 2023 (17:03 IST)
कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आने वाले हैं। हमेशा लोगों को हंसाने वाले कपिल इस फिल्म में बेहद सीरियस रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा निर्मित ये फिल्म आपको एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड पर ले जाने का वादा करती है।

 
कपिल शर्मा इस फिल्म में एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की। कपिल शर्मा ने बताया एक दिन हम अपने एक मित्र का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे जिसके लिए मेरी वाइफ ने ऑनलाइन ऑर्डर कर के केक मंगाया था, जब ड्राइवर पर्सन आया, हमने केक देखा तो वह थोड़ा बिगड़ चुका था।
 
कपिल ने कहा, हमने वो केक रिटर्न कर दिया फिर मुझे अचानक यह ध्यान आया कि, इस डिलीवरी पर्सन को कही अपने शॉप पर डांट न पड़े या इसका भुगतान उसे अपनी पगार से न करना पड़े, हमने तुरंत उसे बुलाया उन्हें केक वापिस देने के लिए कहा क्योंकि हम केक को वैसे भी कट ही करनेवाले थे। 
 
कपिल शर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि ज़्विगाटो में मेरे द्वारा निभाए गए इस किरदार की वजह से मुझे उनके प्रति जिम्मेदारी का अहसास हुआ, क्योंकि मैं अपने किरदार को निभाते समय इन सभी बातों से गुजारा हूं।
 
गौरतलब है कि अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स की फिल्म 'ज़्विगाटो' को नंदिता दास ने निर्देशित किया है। कपिल शर्मा, शाहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य अभिनीत यह फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रश्मि देसाई ने अपने गुरु को बताया जीवन की प्रेरणा