टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को कोर्ट से राहत मिल गई है। दरअसल, महाराष्ट्र की एक अदालत ने शनिवार को शीजान खान को जमानत दे दी है। शीजान को 69 दिन जेल में बिताने के बाद जमानत मिली है। शीजान पर तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि छानबीन के दौरान पुलिस एक्टर के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत इकट्ठा नहीं कर पाई।
एडीशनल सेशन कोर्ट के जज ने शीजान खान को जमानत देते हुए एक लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट करने की बात कही है। साथ ही शीजान का पासपोर्ट भी जमा करवाया गया है, ताकि वह देश से बाहर नहीं जा पाए।
खबरों के अनुसार शीजान के वकील ने कहा कि एक्टर को कई वजहों से जमानत दी गई है। केस में चार्जशीट फाइल हो चुकी है और जांच भी पूरी हो गई है। जमानत मिलने के बाद शीजान खान रविवार को ठाणे की जेल से बाहर आएंगे।
गौरतलब है कि तुनिषा शर्म ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल 'अली बाबा' के सेट पर अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
तुनिशा शर्मा की मां वनीता ने अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने के आरोप में शीजान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था। तुनिशा की मां ने शीजान पर अपनी बेटी को धोखा देने और उसे हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने और उर्दू सीखने का आरोप भी लगाया है।
Edited By : Ankit Piplodiya