Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुशल जावेरी की व्हाट्सएप चैट से खुलासा, डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत सिंह राजपूत!

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुशल जावेरी की व्हाट्सएप चैट से खुलासा, डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत सिंह राजपूत!
, सोमवार, 17 अगस्त 2020 (16:56 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में हर ‍दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा खुलासा यह हुआ है कि सुशांत मौत से पहले डिप्रेशन में नहीं थे। इस बात का खुलासा सुशांत और उनके डायरेक्टर दोस्त कुशल जावेरी की बीच व्हाट्सएप चैट के जरिये हुई बातचीत से हुआ है।

 
यह चैट सुशांत ने अपनी मौत से 12 दिन पहले कुशल के साथ की थी। दरअसल, सुशांत और कुशल ज़ावेरी के बीच 2 जून 2020 को व्हाट्सएप पर चैट हुई थी। यह चैट अब सामने आई है। इस चैट से कहीं भी नहीं लग रहा कि सुशांत डिप्रेशन में थे। 
इस चैट के दौरान दोनों आपस में बातचीत कर रहें हैं और पुराने दिनों को याद कर रहें हैं। साथ ही सुशांत बता रहे हैं कि वो स्प्रिचुअल व अन्य तरीकों से खुद पर कैसे काम कर रहे हैं। 1 जून को सुशांत ने कुशल को मैसेज किया था, और पूछा था कैसे हो भाई, उम्मीद है आप स्वस्थ होंगे। जय शिव शंभू।
 
सुशांत के मैसेज करने के एक दिन बाद कुशल ने उन्हें रिप्लाई किया कि सेहत के हिसाब से ठीक हूं, लेकिन संघर्ष सभी का चल रहा है और मैं भी कोई अपवाद नहीं हूं। 
 
webdunia
कुशल के इस मैसेज का जवाब सुशांत देते हैं, हां भाई, स्प्रिचुएली अपने ऊपर काम कर रहा हूं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। जब भी परेशान होता हूं तो हमारे पुराने सुनहरे दिनों को याद करता हूं। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि हमने साथ में जो काम किया वह वो काम हैं जिसपर हम गर्व कर सकते हैं, और अपना आगे का रास्ता बना सकते हैं, और हम हमेशा साथ रहेंगे। सिड को मेरा प्यार देना और बताना कि मैं उसे बहुत याद करता हूं।
 
चैट से साफ पता चल रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने करियर और भविष्य को लेकर सकारात्मक और बहुत ही आशावादी थे। इससे सुशांत के डिप्रेशन में होने वाली थ्योरी गलत साबित हो रही है।
 
बता दें कि कुशल जावेरी सुशांत के पहले शो पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर रहे हैं। सुशांत और कुशल पहले साथ भी रहा करते थे। इससे पहले कुशल यह भी खुलासा कर चुके हैं कि कैसे मीटू मुवमेंट को दौरान अपना नाम उछाले जाने के बाद सुशांत बेहद परेशान हो गए थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नसीरुद्दीन शाह बोले- सलमान की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो फैंस का रिएक्शन देखना होगा दिलचस्प