बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन वह अक्सर विवादों में फंसती रहती हैं। हाल ही में अमीषा पटेल खंडवा जिले में मां नवचंडी देवीधाम के आयोजन में पहुंचीं थीं। एक्ट्रेस ने कार्यक्रम में एक घंटे की प्रस्तुति देने के लिए करीब 4 लाख रुपए फीस ली थी।
लेकिन अमीषा पटेल सिर्फ 3 मिनट की प्रस्तुति देकर ही रवाना हो गईं। इसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। अमीता पर आरोप लगा है कि उन्होंने फीस लेने के बाद भी कार्यक्रम में 'अधूरी परफॉर्मेंस' दी।
वहीं इस मामले पर अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखा है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में 23 अप्रैल को नवचंडी महोत्सव 2022 अटेंड किया था। स्टार फ्लैश एंटरटेनमेंट और मिस्टर अरविंद पांडे ने हमें बेहद बुरी तरह ऑर्गेनाइज किया। मुझे अपनी जान का खतरा दिखा लेकिन मैं लोकल पुलिस का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरा ध्यान रखा।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान का कहना है कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के आयोजन वाले दिन मैं भी वहां पर था। लोगों की भीड़ जरूर थी लेकिन किसी तरह की अभद्रता नहीं हुई। किसी अन्य तरह की आशंका को लेकर मौके पर कोई जानकारी नहीं लगी।