चित्रांगदा सिंह 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' नामक एक फिल्म कर रही है जिसकी लखनऊ में शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी कर रहे हैं। सेट से जो खबरें मिली हैं उससे फिल्म पर संकट के बादल छा गए हैं क्योंकि चित्रांगदा सिंह ने फिल्म छोड़ दी है। उनके निकट के सूत्रों का कहना है कि कुशन नंदी अपनी लाइन क्रॉस कर रहे थे और यह बात चित्रांगदा बर्दाश्त नहीं कर पाईं। उन्होंने फिल्म छोड़ दी और मुंबई लौट आईं।
बोल्ड सीन के समय हुआ विवाद... अगले पेज पर
सूत्रों का कहना है कि नवाज और चित्रांगदा के बीच एक बोल्ड सीन फिल्माया जा रहा था। यह अंतरंग दृश्य काफी बोल्ड था जिसमें चित्रांगदा को नवाज बिस्तर पर खींच कर ले जाते हैं और फिर दोनों सारी सीमाएं पार कर जाते हैं। यह सीन करते समय चित्रांगदा बेहद असहज थीं। उनकी असहजता शूटिंग के दौरान नजर आ रही थीं और इससे निर्देशक खुश नहीं थे। सभी के सामने चित्रांगता को निर्देशक ने ऐसी बात कह डाली जो चित्रांगदा को अपमानजनक लगी। उन्होंने इस बारे में निर्देशक को कहा तो उन्होंने कहा कि शूटिंग के बाद इस बारे में बात कर लेंगे। किसी तरह से यह सीन चित्रांगदा ने किया। बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया और मुंबई आ गईं।
दूसरे पक्ष का क्या है कहना... अगले पेज पर
वही फिल्म से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि चित्रांगदा के नखरे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे थे। चित्रांगदा अपने कास्ट्यूम्स से भी खुश नहीं थीं। उन्हें पेटीकोट और लो-कट ब्लॉउस पहनने को दिए गए थे जिन्हें चित्रांगदा ने पहनने से इनकार कर दिया था। इस पर निर्देशक भड़क गए और उन्होंने कहा कि 'देसी बॉयज़' में तो उन्होंने लो कट ब्लाउस पर आपत्ति नहीं ली। तभी से चित्रांगदा और कुशन के बीच संबंध खराब हो गए थे और आखिरकार चित्रांगदा फिल्म से अलग हो गईं। उनकी जगह नई हीरोइन को लिया जा सकता है।