Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चियान विक्रम स्टारर तंगलान का टाइटल ट्रैक तंगलान वॉर हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें चियान विक्रम स्टारर तंगलान का टाइटल ट्रैक तंगलान वॉर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 3 अगस्त 2024 (13:14 IST)
Thangalaan War song: साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तंगलान' का टाइटल ट्रैक आखिरकार रिलीज़ हो गया है। चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर पा. रंजीत की फिल्म के ट्रेलर ने अपनी भव्यता और रहस्य से एक मजबूत प्रभाव सभी पर डाला है। 
 
ऐसे में अब, टाइटल ट्रैक 'तंगलान वॉर' की रिलीज के साथ, फैंस इस एपिक यूनिवर्स में और भी गहराई से गोता लगा सकते हैं। गाने के रिलीज के साथ जीवी प्रकाश कुमार द्वारा कंपोज्ड यह मजबूत गाना अपने नाम की तरह ही जोश से भरा है, साथ ही एक अनोखे म्यूजिकल जर्नी पर ले जाता है। 
 
कहना गलत नहीं होगा की फिल्म के लिए इस दमदार गाने ने स्टेज तैयार कर दिया है। तंगलान साउथ की एक और बड़ी फिल्म होगी। यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी बताती है, जब अंग्रेजों ने इसे खोजा और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। 
 
यह फिल्म साउथ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा दर्शकों के लिए नए और अनोखे कॉन्सेप्ट लाने के ट्रेंड को जारी रखे हुए है। इस तरह से यह साउथ की एक और अनोखे कॉन्सेप्ट वाली फिल्म है। चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर ‘तंगलान’ 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल