Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई चियान विक्रम की तंगलान, जल्द ही हिन्दी सिनेमा में भी मचाएगी तहलका

हमें फॉलो करें 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई चियान विक्रम की तंगलान, जल्द ही हिन्दी सिनेमा में भी मचाएगी तहलका

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (14:55 IST)
Thangalaan box office collection : स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के प्रोड्यूसर के.ई. ज्ञानवेल राजा द्वारा प्रेजेंट 'तंगलान' का डायरेक्शन पा. रंजीत ने किया है, इस फिल्म में  चियान विक्रम लीड रोल में हैं। बता दें कि इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए, एक बड़े माइलस्टोन को छुआ है। 
 
ये फिल्म, जो मशहूर फिल्म मेकर पा. रंजीत ने बनाई है, उसमें चियान विक्रम, पार्वती, मालविका मोहनन, पसुपति, डेनियल काल्डाकिरोन और दूसरे एक्टर्स हैं। 'तंगलन' की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स के इतिहास दौर पर आधारित है और पिछली कई सदियों से पीड़ित लोगों की असली संघर्ष और न्याय की लड़ाई को दिखाती है। 
 
webdunia
ये कहानी रहस्य से भरे सच के एलिमेंट्स और एक अनोखे फिल्म मेकिंग के स्टाइल के साथ पेश की गई है। बता दें कि चियान विक्रम के मजबूत और इंप्रेस करने वाले परफॉर्मेंस को कमाल का रिस्पॉन्स मिला है।
 
यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसे क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से खून प्रशंसा मिली है। फिल्म ने अपने एंटरटेनमेंट वैल्यू के साथ फैंस के उत्साह और उम्मीदों को पूरा किया है। इसके साथ ही इसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अपने नाम कर लिया है।
 
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ रुपए का विशाल कलेक्शन किया, जो चियान विक्रम के करियर में एक बड़ी उपलब्धि है। तंगलान की बॉक्स ऑफिस सफलता सिर्फ तमिल क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अच्छा परफॉर्म किया है। 
 
ऐसे में अब मेकर्स ने 6 सितंबर से उत्तर भारत में फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है और उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त बढ़त देखने मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए मुंबई में 'लालबाग चा राजा' के 90 सालों का इतिहास