मनोरंजन जगत से एक के बाद एक कई बुरी खबरें सामने आ रही हैं। ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के बाद अब बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की मां का निधन हो गया है। उन्होंने 10 जुलाई को अंतिम सांस ली।
हालांकि, चंकी पांडे की मां स्नेहलता के निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कई सेलेब्स स्नेहलता को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे थे। अपनी दादी के निधन पर अनन्या पांडे भी बेहद इमोशनल नजर आईं।
चंकी पांडे की मां की अंतिम यात्रा के दौरान भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए। उनकी अंतिम यात्रा में नीलम कोठारी, समीर सोनी, सोहेल खान के बेटे निर्वाण समेत कई लोग शामिल हुए।
अनन्या पांडे अपनी दादी के बेहद करीब थीं। हाल ही में महिला दिवस के मौके पर उन्होंने अपनी दादी के साथ तस्वीर शेयर की थी।