Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉमेडी नाइट्स बचाओ के सेट पर अक्षय को आया गुस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कॉमेडी नाइट्स बचाओ
, मंगलवार, 24 मई 2016 (17:24 IST)
कॉमेडी नाइट्स बचाओ पर कई बार कलाकार की टांग इस तरह से खींची जाती है कि बेचारे कराहने लगते हैं, लेकिन चेहरे पर मुस्कान बनाए रखते हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें यह सब कुछ सहना पड़ता है। कई बार 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के कॉमेडियन भी बहक जाते हैं और सीमा पार कर जाते हैं। ऐसा ही नजारा पिछले दिनों देखने को मिला जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' के प्रमोशन के लिए रितेश, जैकलीन और लिसा के साथ पहुंचे। पानी जब सिर के ऊपर हो गया तो अक्षय भड़क गए। 
क्या हुआ सेट पर... अगले पेज पर
 

सिद्धार्थ जाधव एक एक्ट पेश कर रहे थे। उन्होंने लिसा हेडन को 'ब्लैक अफ्रीकन' और कंगारू कह डाला। बेचारी लिसा को हिंदी कम समझ में आती है इसलिए वह सिद्धार्थ की बातों का मतलब नहीं समझ पाई, लेकिन अक्षय भड़क गए और खड़े हो गए। 
क्या करा उन्होंने सिद्धार्थ के साथ... अगले पेज पर
webdunia
 
 

सूत्रों के मुताबिक अक्षय ने सिद्धार्थ को धक्का दे दिया जिससे सिद्धार्थ गिरते-गिरते बचे। अक्षय का कहना था कि सिद्धार्थ को इस तरह के कमेंट नहीं करना चाहिए और उस भाषा में तो बिलकुल नहीं जिसे लिसा नहीं समझतीं। फिलहाल इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रेड्रिक का रोल मेरे लिए ही लिखा गया था : तुलना बुटालिया