बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को इस वजह से कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में दिए एक बयान की वजह से कंगना विवादों में फंस गई है।
कंगना ने बीते दिन एक कार्यक्रम में कहा कि देश को 1947 में आजादी भीख में मिली थी और देश को असली आजादी साल 2014 में मिली। एक्ट्रेस के इस बयान के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। कंगना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वहीं ट्रोल होने के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, मैंने साफतौर पर कहा है कि 1857 की स्वतंत्रता संग्राम पहली क्रांति थी जिस पर अंकुश लगाया गया था इसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों की क्रूरता और बढ़ गई.. एक शताब्दी के बाद गांधी जी के कटोरे में हमें भीख दे दी गई... जा और रो अब।
अब कंगना रनौट के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस से एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है।
उन्होंने कंगना के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की अपील की। प्रीति शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुलिस को एक आवेदन जमा किया गया है जिसमें कंगना के इस भड़काऊ और देशद्रोही बयान के लिए धारा 504, 505 और 124 ए के तहत कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
बता दें कि इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी कंगना ने इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने ट्वीट कया था, कभी महात्मा गांधी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?
कंगना रनौट को हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इससे पहले कंगना ने चौथी बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरु' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में कंगना बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। वहीं वह तेजस, धाकड़, मणिकर्णिका रिटर्न्स और सीता जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आएंगी।