Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजेश करीर की मदद के लिए आगे आईं शिवांगी जोशी, अकाउंट में रुपए किए ट्रांसफर

हमें फॉलो करें राजेश करीर की मदद के लिए आगे आईं शिवांगी जोशी, अकाउंट में रुपए किए ट्रांसफर
, गुरुवार, 4 जून 2020 (12:16 IST)
कोरोना वायरस की वजह से बहुत से लोगों के सामने आर्थिक तंगी की समस्या खड़ी हो गई हैं। आम लोगों के साथ-साथ टीवी और फिल्मों के कलाकार भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बीते दिनों टीवी एक्‍टर राजेश करीर ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से पैसों को लेकर मदद मांगी थी। उनका कहना था कि उनके पास इतने भी पैसे नहीं बचे हैं कि वह घर वापस लौट सकें।

 
सोशल मीडिया पर राजेश करीर का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। ऐसे में राजेश करीर की को-स्टार शिवांगी जोशी मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने राजेश की 10 हजार रुपए देकर मदद की है। बता दें कि राजेश ने सीरियल ‘बेगूसराय’ में शिवांगी जोशी के पिता का किरदार निभाया है।
 
webdunia
खबरों के अनुसार राजेश कारीर के वीडियो और खबरों के सामने आने के बाद शिवांगी ने एक्‍टर से संपर्क किया। शिवांगी ने राजेश करीर के अकाउंट में तत्‍काल 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए हैं। इस खबर की पुष्‍ट‍ि राजेश करीर ने भी की है।
 
राजेश ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि वह मदद के लिए आगे आई हैं। हम एक-दूसरे के करीब नहीं हैं फिर भी वह आगे आईं और मदद के लिए हाथ बढ़ाया, वह भी एक ऐसे वक्त में। मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है। शिवांगी के अलावा और भी कई लोगों ने मुझसे संपर्क किया है और मेरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं।
 
बता दें कि राजेश करीर 'मंगल पांडे' और रितिक रोशन की 'अग्निपथ' जैसी फिल्‍मों में भी काम कर चुके हैं। राजेश परिवार संग मुंबई में रहते हैं। लेकिन वह पंजाब वापस जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह वहां जाकर बिजनेस शुरू करेंगे। राजेश लंबे समय से किसी भी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्भवती हथिनी के साथ हुई बर्बरता से नाराज कपिल शर्मा और दीया मिर्जा, सोशल मीडिया पर छेड़ी मुहिम