Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या एयरपोर्ट से भाग निकली थीं कोरोना वायरस से ग्रस्त कनिका कपूर?

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या एयरपोर्ट से भाग निकली थीं कोरोना वायरस से ग्रस्त कनिका कपूर?
, शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (17:36 IST)
बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है। वे 15 मार्च को ही लंदन से लौटी थीं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार कनिका ने एयरपोर्ट पर जांच नहीं करवाई और वॉशरूम में छिपकर वे एअरपोर्ट से बाहर निकलने में सफल रहीं। 
 
कनिका के बारे में कहा जा रहा है कि लोकल स्टाफ की मदद से उन्होंने ऐसा किया और एयरपोर्ट पर बिना चेकअप करवाए ही वे वहां से निकल गईं। 
 
बाहर निकलने के बाद उन्होंने दो-तीन पार्टियों में शिरकत भी की और करीब 400 लोगों से मिलीं जिनमें कई बड़े लोग, नेता और अफसर शामिल थे। इससे उनके भी संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है। 
 
कनिका का कहना है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग करवाई थी। वे कहती हैं कि वे छिपकर क्यों भागेंगी? भागने की बात को वे झूठ करार देती हैं। कनिका के मुताबिक उनका एयरपोर्ट पर चेकअप किया गया था। 
 
इस बारे में कनिका ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी भी दी। कनिका ने लिखा- पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू था। मैंने टेस्ट करवाया तो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला। इसके बाद से मैं और मेरा परिवार क्वारेंटाइन है। हम डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं।
 
जैसे ही खबर आई कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं, बॉलीवुड में चिंता की लहर फैल गई। 
 
कनिका के प्रशंसक, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कनिका को जल्दी से ठीक होने के लिए शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कनिका को कोरोना, बॉलीवुड हुआ चिंतित, कहा गेट वेल सून