Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिमिनल जस्टिस- अधुरा सच : क्या जारा के अपराधियों को ढूंढ पाएंगे लॉयर माधव मिश्रा?

हमें फॉलो करें क्रिमिनल जस्टिस- अधुरा सच : क्या जारा के अपराधियों को ढूंढ पाएंगे लॉयर माधव मिश्रा?
, शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (14:55 IST)
लॉयर माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी अपनी विट और ह्यूमर के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बहुप्रतीक्षित हॉटस्टार स्पेशल्स 'क्रिमिनल जस्टिस : अधुरा सच' के साथ स्क्रीन पर लौट आए हैं। इस अवॉर्ड विनिंग शो के लेटेस्ट सीजन के पहले दो एपिसोड्स में फेवरेट लॉयर अपने सबसे चुनौतीपूर्ण मामलों में से एक का सामना करते है, जो है लोकप्रिय बाल कलाकार ज़ारा आहूजा की हत्या का मामला है। 

 
इस कहानी में तब एक दिलचस्प मोड़ आता है जब सभी सबूत उसके भाई मुकुल आहूजा की ओर इशारा करते हैं। बच्चों की प्यारी और एक घरेलू नाम ज़ारा (देशना दुगड़) की एक सुनसान जगह पर बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। जैसा कि आहूजा एक भावनात्मक रोलर कोस्टर का उपयोग करती है, पुलिस जांच और सभी सबूत उसके सौतेले भाई मुकुल (आदित्य गुप्ता) की ओर इशारा करते हैं, जो उसे देखने वाला आखिरी व्यक्ति है। 
 
webdunia
दुख और दर्द ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है, और मीडिया और ज़ारा के प्रशंसकों से पुलिस और सरकारी वकील पर अपराधी को खोजने का दबाव बढ़ गया है। मुकुल के इतिहास की वजह से उसके अपने माता-पिता, अवंतिका (स्वस्तिका मुखर्जी) और नीरज (पूरब कोहली) को उसकी बेगुनाही पर शक होता है। 
 
जैसे ही आगे की जांच मुकुल को इस केस का अहम संदिग्ध बना देती है, उसे एक जुवेनाइल होम में दबाव बनाया जाता है। ऐसे में परेशान और एक वकील की तत्काल जरूरत में, गौरी (कल्याणी मुले) माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) की सिफारिश करती है।
 
जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ता है, मुकुल की सौतेली बहन ज़ारा के प्रति नफरत के खुलासे के साथ उसके साथ नशे की लत का इलाज चलना और नीरज का इस बात को लेकर पूरा शक होना कि मुकुल ही हत्यारा है, के साथ यह केस और भी मुश्कित होता जाता है। ऐसे में अब माधव मिश्रा सच्चाई को उजागर करने के लिए क्या करेंगे? ये देखना वाकई बेहद दिलचस्प होगा जिसके आपको सीरीज के आगे के एपीसोड्स का इंतजार करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' की रितिक रोशन, तमन्ना भाटिया से लेकर कबीर खान तक ने की सरहाना