Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दलेर मेहंदी को 26 साल पहले ऑफर हुई थी फिल्म, सिंगर ने मांग लिए मुख्य कलाकार से भी ज्यादा पैसे

Advertiesment
हमें फॉलो करें दलेर मेहंदी को 26 साल पहले ऑफर हुई थी फिल्म, सिंगर ने मांग लिए मुख्य कलाकार से भी ज्यादा पैसे

WD Entertainment Desk

, रविवार, 30 जून 2024 (17:27 IST)
Daler Mehndi acting debut: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। एक वक्त ऐसा भी आया था कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा। वहीं अब दलेर मेहंदी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। कई सुपरहिट गानों को आवाज दे चुके दलेर मेहंदी अब एक्टिंग करते नजर आएंगे। 
 
हालांकि इससे पहले भी दलेर मेहंदी को एक्टिंग का ऑफर मिल चुका है, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था। दलेर मेंहदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 26 साल पहले साल 1998 में उन्हें काजोल और सुनील शेट्टी की फिल्म 'कुछ खट्टी कुछ मीठी' में एक रोल ऑफर ऑफर हुआ था। 
 
webdunia
उस वक्त दलेर मेहंदी का गाना 'कुड़ियां शहर दियां' आया था और ब्लॉकबस्टर रहा था। इसके बाद उन्हें फिल्म का ऑफर मिला, लेकिन पैसों के कारण बात बिगड़ गई। दलेर मेहंदी ने फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे कलाकार से भी ज्यादा पैसे डिमांड कर दिए थे। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दलेर मेहंदी ने कहा, मुझे याद है मेरी बात हुई थी मेकर्स के साथ, और मैंने उनसे फिल्म के लीड हीरो से अधिक पैसे मांगे थे। करीब 15-20 मिनट की मीटिंग के बाद आखिरकार मैंने फैसला किया कि मैं फिल्म नहीं करना चाहता। मेरे सभी दोस्तों ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा प्रोडक्शन और बेहतरीन फिल्म है, लेकिन मैंने कहा कि मेरा अभी गाने का काम है, मैं उसी पर फोकस कर लेता हूं। अभी इतना टाइम पड़ा है, फिल्में तो होती रहेंगी।
 
उन्होंने कहा, इतने लंबे समय में मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि अब एक्टर बन जाना चाहिए। मैं फिल्म बनाने के लिए अपना पैसा खर्च नहीं करना चाहता था, लेकिन मेरे मन में हमेशा यह ख्याल था कि अगर किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को लगता है कि मेरी जरूरत है या मेरे पास कोई किरदार निभाने की प्रतिभा है, तो वो मुझे बुलाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss OTT 3 : अरमान-पायल-कृतिका की टूटी जोड़ी, शो से बाहर हुईं पायल मलिक!