डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' को अपना विनर मिल गया है। महाराष्ट्र के पीयूष गुरभेले और उनके कोरियोग्रफर रुपेश सोनी इस सीजन के विनर बने हैं।
पीयूष और रुपेश को ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए कैश और कार गिफ्ट में मिली है। ग्रैंड फिनाले में मिथुन चक्रवर्ती बतौर गेस्ट शामिल हुए थे।
शो की ट्रॉफी जीतने के बाद पीयूष ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं उत्साहित हूं, खुश हूं, बहुत सारे इमोशंस उमड़ रहे हैं जिन्हें मैं बयां नहीं कर सकता हूं। ये एक सपने की तरह लग रहा है और मैं माधुरी मैम, तुषार सर, धर्मेश सर, रुपेश और बाकी सभी जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया इस सफर में, उनका जितना भी शुक्रिया करूं वो काफी नहीं है।
डांस दीवाने 3 से पहले भी पीयूष एक रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। पियूष ने इससे पहले डांस इंडिया डांस के सीजन 6 के लिए ऑडिशन दिया था। इस दौरान भी अपने शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था। वह इस शो के रनर अप भी बने थे।