हाल ही में अद्वैत चौहान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। लॉन्च के वक्त फिल्म के कलाकार और पूरी टीम शामिल थी। इस मौके पर आमिर खान ने खुलासा किया कि फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'दंगल' एक ही विषय पर आधारित है, जो है लड़की का सशक्तीकरण।
उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटियों को अलग देखते हैं और बेटियों के साथ बेटों जैसा व्यवहार नहीं करते इसलिए 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक और फिल्म है, जो लड़की के सशक्तीकरण पर आधारित है।
आमिर ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री को बच्चों के लिए और अधिक फिल्में बनाना चाहिए। यह फिल्म सभी उम्र-वर्गों के लिए, खासकर युवाओं के लिए है। यह एक पारिवारिक फिल्म है। जब हमारे बच्चे छोटे थे, तब हम उन्हें विदेशी एनिमेटेड फिल्म दिखाते थे, जो केवल बच्चों के लिए होती हैं। हम भारत में बच्चों के लिए पर्याप्त फिल्म नहीं बनाते हैं।
'सीक्रेट सुपरस्टार' एक लड़की की कहानी है, जो सिंगर बनना चाहती है लेकिन उसके पिता उसका साथ नहीं देते। जायरा वसीम इस फिल्म में लीड एक्टर हैं। फिल्म इस वर्ष दिवाली तक रिलीज हो जाएगी।