Singer KK Death Anniversary: मशहूर सिंगर केके का 31 मई 2022 को एक लाइव कॉन्सर्ट में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। भले ही केके अब इस दुनिया में नहीं हो लेकिन उनके गाने आज भी फैंस को उनकी याद दिलाते है। केके ने कई मशहूर गानों को अपनी आवाज दी है। केके की आज दूसरी पुण्यतिथि है।
केके एक ऐसे सिंगर थे जिन्हें शादियों गाने के करोड़ों रुपए ऑफर हुए लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। एक इंटरव्यू में केके से पूछा गया था कि वे अन्य गायकों की तरह शादियों में क्यों नहीं गाते। तब केके ने कहा था कि उन्हें कई ऑफर्स आते हैं। करोड़ों रुपये का लालच दिया जाता है, लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं है इसलिए वे नहीं गाते।
दरअसल केके प्राइवेट किस्म के इंसान थे। वे कैमरे के सामने भी आना पसंद नहीं करते थे। उनका मानना था कि गायक को दिखने की कोई जरूरत नहीं है। गायक के लिए सुनाई देना जरूरी है। उसका गाना ही अपना काम कर दिखाएगा। यही कारण था कि केके का चेहरा भी लोगों ने ज्यादा नहीं देखा था।
केके ने इसलिए कभी एक्टिंग करना भी पसंद नहीं किया। जहां एक ओर बॉलीवुड के कलाकार या गायक लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते वहीं केके जैसे कलाकार भी हैं जो चुपचाप अपना काम करना पसंद करते थे।
केके ने अपने करियर में आंखों मे तेरी, दिल इबादत, क्या मुझे प्यार है, इंडिया वाले, डोला रे डोला रे जैसे कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी थी। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती भाषा में भी गाना गाए।