Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेड गाउन में दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस अंदाज, गले में पहना खूबसूरत नेकलेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deepika Padukone Red Gown Photos

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 28 मई 2025 (12:20 IST)
दीपिका पादुकोण ना सिर्फ भारत की टॉप एक्ट्रेस हैं बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं, जो इंटरनेशनल लग्ज़री वर्ल्ड में इंडिया की पहली ग्लोबल लग्ज़री ब्रांड एंबेसडर बनकर दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। सालों में वो इंडियन रिप्रेजेंटेशन की एक पावरफुल पहचान बन गई हैं। 
 
दीपिका सिनेमा की बेहतरीन अदाकारी और फैशन की ग्लोबल समझ को खूबसूरती से साथ लेकर चलती हैं। दीपिका इस बदलाव की पहली झलक थीं, जब उन्होंने 2017 में इतिहास रचते हुए एक ग्लोबल लग्ज़री ब्रांड की पहली इंडियन फेस बनकर शुरुआत की। 
 
webdunia
ये वो मोड़ था जहां से इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स ने इंडियन टैलेंट को देखने का नजरिया बदला और कई लोग इस पहले कदम का हिस्सा बनने लगे। उनकी ये अपॉइंटमेंट इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स की सोच में बड़ा बदलाव लेकर आई, जिसमें इंडिया को भी अब अहमियत मिलने लगी। 
 
webdunia
हाल ही में दीपिका स्वीडन के स्टॉकहोम में EN ÉQULIBRE कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में पहुंचीं, जहां वो रेड कलर की ड्रेस में एकदम रॉयल लग रही थीं। उन्होंने अपने बाल खुले और स्लीक रखे थे और कार्टियर की हाई ज्वेलरी पहनी थी। इस इवेंट में उनके साथ जोई सलदाना समेत कई इंटरनेशनल चेहरे भी नजर आए।
 
webdunia
दीपिका इससे पहले भी कार्टियर के कई गाला इवेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं, जैसे अबू धाबी में हुए उनके 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में, जहां वो कार्टियर की बेशकीमती ज्वेलरी में नजर आई थीं। इस बार भी स्टॉकहोम में हो रहे हाई-फैशन गाला के लिए उन्होंने इसी ब्रांड के शानदार ज्वेलरी पीस को चुना। 
 
webdunia
फ्रेंच लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड कार्टियर की ओर से ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय चेहरा दीपिका पादुकोण फिलहाल इस बड़े इवेंट में शिरकत कर रही हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस एकदम दीवाने हो गए हैं।
 
webdunia
दीपिका पादुकोण की ग्लोबल पहचान, जो उनकी संस्कृति से जुड़ाव और दमदार फिल्मों से बनी है, ने इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स को ये समझाने में बड़ी भूमिका निभाई है कि इंडियन मार्केट की ताकत कितनी बड़ी है। इंटरनेशनल इवेंट्स में उनकी मौजूदगी दिखाती है कि वो ग्लोबल लग्ज़री वर्ल्ड में लगातार अपना असर छोड़ रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

78वां कान फिल्म समारोह: विश्व सिनेमा में ईरानी फिल्मों की वापसी, इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट को मिला पाल्मा डोर पुरस्कार