Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोली ने क्यों छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो? 1 साल बाद कुश शाह ने तोड़ी चुप्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Taraak Mehta Ka Ooltah Chashma

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 28 मई 2025 (11:24 IST)
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के हर किरदार ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। हालांकि इतने सालों में कई कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं और उनकी जगह नए की एंट्री हुई है। 
 
बीते दिनों 'तारक मेहता' में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने भी शो छोड़ दिया था। कुश इस शो से शुरुआत से जुड़े हुए थे। ऐसे में दर्शकों संग उनका एक खास बॉन्ड था। अब कुश शाह ने इस शो को छोड़ने की वजह बताई है। 
 
जस्ट किडिंग विद सिड पॉडकास्ट में कुश शाह ने कहा, मुझे सेट पर रहना बहुत याद आता है, क्योंकि वही मेरा घर था। लेकिन मुझे अपने लिए यह फैसला लेना पड़ा, क्योंकि मैं अब 27 साल का हो गया हूं और मुझे लगा कि अब कुछ नया करने का वक्त आ गया है। 
 
कुश ने कहा, मुझे लगता है कि यह शो हमेशा चलता रहेगा, क्योंकि दर्शक इसे प्यार करना बंद नहीं करेंगे। मैं तारक मेहता शो से प्यार करता हूं, शो के लोगों से और मैं सच में उस माहौल का आदी हो गया था। हमने कोविड के दौरान शूट किया था और दमन चले गए थे शूटिंग करने। ऐसा कोई दिन नहीं था जब मैं जागता था और मुझे कहीं नहीं जाना पड़ा। उसके बाद एक वक्त आता है जब आप उसे मिस करना स्टार्ट कर देते हैं।
 
उन्होंने कहा, जब मैंने तारक मेहता शो करना शुरू किया, तब मैं 5वीं क्लास में था। हम दिलीप सर के साथ स्क्रिप्ट लेकर बैठते थे और उसमें इम्प्रोवाइज करते थे। मैंने बचपन से ही उनसे सीखना शुरू किया और इसका मजा लिया। मैं बहुत कुछ सीखा, खासकर भीड़े अंकल और दिलीप सर से। उनकी टाइमिंग कमाल की है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 लिवर कैंसर, एक्ट्रेस बोलीं- पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने के लिए तैयार