Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणवीर सिंह नहीं, यह है दीपिका पादुकोण के फिल्म 83 में काम करने की वजह

हमें फॉलो करें रणवीर सिंह नहीं, यह है दीपिका पादुकोण के फिल्म 83 में काम करने की वजह
गली बॉय की सफलता के बाद रणवीर सिंह इन दिनों स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में दीपिका पादुकोण की भी इस फिल्म में एंट्री हुई हैं।

फिल्म में दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाएंगी। अब दीपिका ने इस किरदार को चुनने की वजह बताई है। दीपिका ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ रणवीर सिंह की ऑन स्क्रीन पत्नी का रोल करना चाहती हूं इसलिए मैंने इस किरदार को चुना बल्कि इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि मैं इस रोल को अपने रियल लाइफ के अनुभव से कनेक्ट कर पाई हूं तभी इस रोल के लिए मैंने हां की है।
 
webdunia
Photo : Instagram
दीपिका ने कहा, मैं फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले कर रही हूं। वह कपिल देव की सफलता में सहायक साबित हुईं थी। जब वह कैप्टन थे तब रोमी उनके सपोर्ट सिस्टम का हिस्सा थीं और मैं उनसे खुद को जुड़ा महसूस करती हूं।

दीपिका ने आगे कहा, मैं हमेशा महसूस करती हूं कि एक परिवार एथलीट के विजन को सपोर्ट करने के लिए अपने सपनों का बलिदान दे देते हैं। जिस लक्ष्य को वे तय करते हैं वह उनके करियर के त्याग के साथ ही खत्म होता है। मैंने यह सब कुछ खुद के परिवार में देखा है। मेरी मां पिता के करियर को लेकर काफी सपोर्टिव रहीं। मैंने एक एथलीट की सफलता में परिवार का महत्वपूर्ण रोल देखकर इस किरदार को चुना।
 
webdunia
दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण आइकॉनिक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं। यही वजह है कि वह समझती हैं कि स्पोर्ट्पर्सन की फैमिली और रिलेशनशिप में क्या चुनौतियां और परेशानियां होती हैं। वह समझती हैं कि एक स्पोर्ट्समैन की पत्नी और बेटी होने का क्या मतलब होता है।
 
दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही छपाक फिल्म में भी नजर आएंगी। इसमें वह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में दिखेंगी। फिल्म में विकरांत मैसी उनके पति का किरदार निभा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के स्ट्रीट फूड को लेकर यह है सोनम कपूर की राय