Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

JNU दौरा: दीपिका पर लगा 5 करोड़ लेने का आरोप; कंगना ने कसा तंज- ‘बेचारी स्वरा तो आज तक फ्री फंड में कर रही थी’

Advertiesment
हमें फॉलो करें JNU दौरा: दीपिका पर लगा 5 करोड़ लेने का आरोप; कंगना ने कसा तंज- ‘बेचारी स्वरा तो आज तक फ्री फंड में कर रही थी’
, गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (18:45 IST)
बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और स्वरा भास्कर के बीच जुबानी जंग चल रही है। जब स्वरा भास्कर ने दीपिका पादुकोण पर जेएनयू जाने के लिए 5 करोड़ लेने का आरोप लगाने वालों को आड़े हाथों लिया, तो कंगना की टीम ने स्वरा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वह यह जानकर चौक गई होंगी कि दीपिका पादुकोण को प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पैसे मिले, जबकि उन्होंने तो आज तक इतने प्रदर्शन फ्री में किए हैं।

कंगना की टीम ने ट्वीट में लिखा- ‘बेचारी स्वरा तो आज तक सब फ्रीफंड में कर रही थी। उसे यकीन नहीं हो पा रहा कि दीपिका को JNU जाने के पैसे मिलते हैं।’



इस ट्वीट के जवाब में कंगना पर कटाक्ष करते हुए स्वरा ने लिखा कि कुछ लोग सिद्धांतवादी होते हैं न कि अवसरवादी। स्वरा ने आगे कहा कि कुछ लोगों के पास दूसरों की त्रासदियों का इस्तेमाल करने की प्रतिभा नहीं है।


दरअसल, हाल में एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर लिखा कि दीपिका पादुकोण को जेएनयू में विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 5 करोड़ मिले थे। इस पर जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने कहा कि जेएनयू जाने के लिए दीपिका को 5 करोड़ मिलने का दावा सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के लिए है। यह आरोप अश्लील और अपमानजनक है।



गौरतलब है कि साल 2020 की शुरुआत में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रोमोशन के दौरान जेएनयू पहुंची थीं। दीपिका के इस दौरे को लेकर काफी विवाद हुआ था, क्योंकि उस दौरान वहां लेफ्टिस्ट छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पंड्या बने पिता,बेबी की तस्वीर शेयर कर फैन्स को दी खुशखबरी