दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे टेलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। दीपिका ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। आज वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं।
बीते दिनों दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें जिंदगी में सबसे अच्छी और सबसे खराब सलाह क्या मिली है। दीपिका पादुकोण ने बताया था कि उन्हें 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट इम्प्लांट की सलाह मिल चुकी है।
दीपिका ने उन्हें मिली सबसे बेस्ट सलाह के बारे में बताया कि मुझे शाहरुख खान से सबसे अच्छी सलाह मिली थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करें जिन्हें आप जानते हैं और आप उनके साथ एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं क्योंकि जब आप एक फिल्म बनाकर रहे होते हैं तो लाइफ एन्जॉय करते हो, यादें बनाते हो और एक एक्सपीरियंस लेते हो।
सबसे खराब सलाह के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, मुझे जो सबसे खराब सलाह मिली थी वो थी ब्रेस्ट इम्प्लांट करने की। मैं उस समय 18 साल की थी। मुझे अक्सर हैरानी होती हैं कि मेरे पास इसे गंभीरता से न लेने की समझदारी कैसे थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आई थीं। मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण ने फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है।