Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी रिलीज

हमें फॉलो करें दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी रिलीज
, सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (18:00 IST)
शकुन बत्रा की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कपूर एंड संस फिल्म के बाद आ रही बहुप्रतीक्षित डाइरेक्टोरियल वेंचर 'गहराइयां' का एक्सक्लूसिव डायरेक्ट-टू-सर्विस वर्ल्ड प्रीमियर करने की घोषणा अमेजन प्राइम वीडियो ने की है। शकुन बत्रा की जूस्का फिल्म्स के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूज की गई यह फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है।

 
यह फिल्म जटिल आधुनिक रिश्तों, एडल्टिंग, गिरफ्त ढीली करने और किसी की जिंदगी के रास्ते पर नियंत्रण रखने में डूबी हुई है। गहराइयां में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं, साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी केंद्रीय भूमिकाओं में हैं। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जनवरी से दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।
 
अमेजन प्राइम वीडियो के कंटेंट लाइसेंसिंग हेड मनीष मेंघानी ने कहा, वर्षों से अमेजन प्राइम वीडियो पर हम ऐसी कहानियां सुनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे ग्राहकों के साथ जुड़ती हैं। हमारी आगामी पेशकश गहराइयां एक ऐसा टाइटल है जो न केवल हमारे समझदार ग्राहकों पर गहरी छाप छोड़ेगा, बल्कि उन सिनेप्रेमियों की मांग भी पूरी करेगा, जो बारीक स्टोरीटेलिंग की तारीफ किया करते हैं। 
 
उन्होंने कहा, यह वाकई एक खास कहानी है, जो शकुन बत्रा ने बड़ी कुशलतापूर्वक बुनी है। उन्होंने जटिल मानवीय भावनाओं को चित्रित करने की अपनी क्षमता का एक बार फिर प्रदर्शन किया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करती है और हम दुनिया भर में मौजूद अपने ग्राहकों के सामने यह दिलकश कहानी पेश करने को लेकर रोमांचित हैं।
 
करण जौहर ने कहा, गहराइयां आधुनिक रिश्तों का एक गहन, वास्तविक और ईमानदार ऑब्जर्वेशन है। शकुन ने मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को चित्रित करने का अभूतपूर्व काम किया है। उनकी मेहनत और कलाकारों के ईमानदार व पॉवरफुल पफॉर्मेंस ने मिलकर फिल्म को वाकई एक सम्मोहक स्टोरी बना दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर गहराइयां का प्रीमियर करने को लेकर हम रोमांचित हैं। शेरशाह के बाद उनके साथ यह हमारी दूसरी सहभागिता है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी, क्योंकि इसका मुख्य विषय प्यार और दोस्ती बनाम किसी की महत्वाकांक्षा, लक्ष्य और संघर्ष है, जिसकी अपील यूनिवर्सल है।
 
शकुन बत्रा ने बताया, गहराइयां मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म भर नहीं है। यह मानवीय रिश्तों की पेचीदगियों का एक सफर है, यह आधुनिक एडल्ट रिलेशनशिप का एक आइना है। यह दिखाती है कि हम भावनाओं और अहसासों के चक्रव्यूह से कैसे गुजरते हैं और हमारा हर कदम, हर फैसला हमारी व आसपास के लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेजन प्राइम वीडियो पर अब देख सकेंगे लाइव क्रिकेट मैच, मनोज बाजपेयी ने इस अंदाज में किया न्यूजीलैंड क्रिकेट का स्वागत