स्पाइडर मैन नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रखी है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। लंबे समय बाद भारत में किसी फिल्म ने ऐसा प्रदर्शन किया है। चार दिन में ही फिल्म 100 करोड़ पार हो गई है।
फिल्म ने पहले दिन 32.67 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी। यह किसी भी हॉलीवुड मूवी का पहले दिन का दूसरा सर्वाधिक कलेक्शन है। खास बात यह है कि इस दिन कोई छुट्टी भी नहीं थी और न ही शुक्रवार था।
दूसरे दिन फिल्म ने 20.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और तीसरे दिन फिर से फिल्म के कलेक्शन्स ने रफ्तार पकड़ ली। तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 26.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
चौथे दिन रविवार को फिल्म को छुट्टी का पूरा लाभ मिला और कलेक्शन 29.23 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। चार दिन में फिल्म ने 108.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इस साल सौ करोड़ क्लब में दूसरी फिल्म
स्पाइडर मैन नो वे होम भारत में सौ करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बनी। इसके पहले सूर्यवंशी ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।