Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीप्ति नवल और ‍कल्कि केकलां की फिल्म 'गोल्डफिश' का ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें film goldfish trailer

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (16:11 IST)
film goldfish trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति नवल और कल्कि केकलां की फिल्म 'गोल्डफिश' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'गोल्डफिश' में अनामिका (कल्कि केकलां) और साधना (दीप्ति नवल), दो महिलाओं की दुनिया को दिखाया गया है। बताया गया है कि वे अपनी जिंदगी में किन चीजों में उलझी हैं और कैसे परेशान हैं।
 
फिल्म में मां और बेटी के नाजुक रिश्ते को भी दिखाया है। पुषन कृपलानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में कल्कि और दीप्ति के अलावा रजित कपूर, भारती पटेल, रविन जे गनात्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
फिल्म गोल्डफिश के निर्देशक पुशन कृपलानी ने कहा कि गोल्डफिश शुरुआती दौर में डिमेंशिया, आडेंटिटी और डायसपोरा से जुड़ी फिल्म थी, लेकिन जैसे-जैसे कास्ट जुड़ती गई, फिल्म में और चीजें एड होती गईं। फिल्म में माफ करने की भावना को दिखाया गया है। अपरिहार्य परिस्थितियों में भी मानवता कैसे बनाए रखें, इसके बारे में बताया गया है।
 
गोल्डफिश के निर्माता अमित सक्सेना ने बताया, गोल्डफिश एक कंटेंट आधारित फिल्म है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहा गया, अब हम इसे अपने घर (इंडिया) में ला रहे हैं। फिल्म में परिवार, प्रेम, रिश्ते और समाज सहित अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर फोकस किया गया है। 
 
उन्होंने कहा, गोल्डफिश एक ऐसी फिल्म है, जो आपको थिएटर छोड़ने के लंबे समय बाद भी अपनी दुनिया में खींच ले जाएगी। फिल्म के पात्र आपको अपने परिवार का हिस्सा लगने लगेंगे। दीप्ति और कल्कि इस फिल्म की जान हैं। फिल्म गोल्डफिश 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वरुण धवन की 'भेड़िया' का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन कलर्स सिनेप्लेक्स पर होगी टेलीकास्ट