Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाईकोर्ट ने खारिज की सुशांत सिंह राजपूत के पिता की याचिका, जानिए क्या है मामला

हमें फॉलो करें हाईकोर्ट ने खारिज की सुशांत सिंह राजपूत के पिता की याचिका, जानिए क्या है मामला
, गुरुवार, 10 जून 2021 (11:33 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जून को एक साल होने वाला है। सुशांत के फैंस और उनके परिवारवाले आज भी उन्हें याद करके भावुक हो जाते हैं। एक्टर की मौत के बाद उनकी जिंदगी पर कई फिल्में बनने की खबरें भी सामने आई थी।

 
वहीं अब सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे के ऊपर बन रही फिल्मों पर रोक लगाने के लिए कोर्ट का रुख किया है। केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में अभिनेता के पिता ने किसी को भी फिल्म में उनके बेटे का नाम अथवा इससे मिलते जुलते नाम के इस्तेमाल को रोकने का आग्रह किया गया है। 
 
webdunia
केके सिंह ने अपनी या‍चिका में सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर बन रही फिल्‍मों न्याय : द जस्टिस, सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट, शशांक और एक अनाम फिल्म का भी जिक्र किया है।
 
खबरों के अनुसार दिल्ली हाईकोर्य ने केके सिंह की याचिका खारिज कर दी है। 2 जून को, दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद केके सिंह की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और निर्माताओं और निर्देशक से कहा था कि जब तक अदालत अपना फैसला नहीं सुनाती, तब तक फिल्म को रिलीज न करें। 
 
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद इस मामले की सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच जारी है। सुशांत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेटिंग ऐप पर अपनी फेक आईडी देख भड़कीं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया, बोलीं- तुरंत ब्लॉक करें