Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'साहेब बीवी और गैंगस्टर' के प्रोडयूसर ने यूट्यूब के खिलाफ जीता केस, यह है मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' के प्रोडयूसर ने यूट्यूब के खिलाफ जीता केस, यह है मामला
, शुक्रवार, 5 जून 2020 (15:31 IST)
फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ के सह-निर्माता राहुल मित्रा ने यूट्यूब के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। दरअसल, राहुल मित्रा ने यूट्यूब में फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ को अपलोड किए जाने के खिलाफ एक याचिका याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूट्यूब में उनकी फिल्म अपलोड करने से उनके अधिकारों का हनन हुआ है।

 
इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने Google LLC को फिल्म निर्माता राहुल मित्रा की हिट फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' को यूट्यूब से हटाने के लिए कहा है जो हाल ही में अवैध रूप से अपलोड की गई थी।
न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने एक अंतरिम आदेश में यूट्यूब को 48 घंटों के भीतर फिल्म को हटाने का निर्देश दिया, लेकिन वकील ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण अमेरिकी कंपनी गूगल एलएलसी का है, जो इस निर्देश का पालन करेगी। यूट्यूब ने कहा कि अभियोजक को उस व्यक्ति या संस्था पर मुकदमा करना चाहिए, जिसने अवैध ढंग से फिल्म को अपलोड किया है। 
 
प्रोड्यूसर राहुल मित्रा ने दावा किया कि फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड करने से उनको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि वह अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्म के अधिकार बेचने की स्थिति में नहीं हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पांड्या-नताशा स्टैनकोविच की सगाई के बाद किए पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने दी सफाई