Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' में सूफी संत का किरदार निभाएंगे धर्मेंद्र, फर्स्ट लुक पोस्टर में पहचान पाना मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें zee5 web series

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (16:16 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। अब 87 साल की उम्र में धर्मेद्र ऐसे किरदार में नजर आने वाले हैं, जो शायद पहले कभी किसी ने नहीं देखा। धर्मेंद्र एक वेब सीरीज में सूफी संत का किरदार निभाते दिखेंगे।

 
धर्मेंद्र जी5 की ओरिजिनल सीरीज 'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' में सूफी संत सलीम चिश्ती के किरदार में नजर आएंगे। इस सीरीज से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें धर्मेंद्र को पहचान पाना बेहद मुश्किल है। 
 
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीरीज से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। पोस्टर में वह लंबी सफेद दाढ़ी, सिर पर सूफियों वाली पगड़ी और कंधे पर कंबल डाले नजर आ रहे हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती। एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं। एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका। आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता है।' 
 
मुगल साम्राज्य के अंदरूनी मामलों और ताज और तख्त के झगड़ों के इर्द-गिर्द बनाई जा रही इस सीरीज में में नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका निभाएंगे। सीरीज मुगल साम्राज्य के दौरान हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रफेल साड़ी में रिया चक्रवर्ती का दिलकश अंदाज, देखिए तस्वीरें