किक 2 का 'ढिशूम' से कनेक्शन ये है कि इस फिल्म के रिलीज होते ही फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला 'किक 2' पर काम शुरू कर देंगे। उनकी योजना है कि अगले वर्ष की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए।
साजिद के अनुसार सुपरहिट फिल्म 'किक' का सीक्वल जरूर बनेगा और एक बार फिर इसमें सुपरस्टार सलमान खान ही होंगे। सलमान खुद चाहते हैं कि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जाए।
सलमान इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे। हीरो भी वहीं होंगे और विलेन भी। जहां तक हीरोइन का सवाल है तो कृति सेनन का नाम तय माना जा रहा है।
इस फिल्म से गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी बॉलीवुड में एंट्री लेंगे। वे किक 2 में सहायक निर्देशक होंगे।