बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा संयुक्त राष्ट्र के ‘राइज फॉर ऑल’ मुहिम का हिस्सा बन गई हैं। यह एक वैश्विक वकालत की पहल है, जो दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी से सामाजिक और आर्थिक सुधार के लिए बनाई गई है। दीया यूएन रेस्पॉन्स एंड रिकवरी ट्रस्ट फंड के लिए वित्त पोषण की दिशा में काम करेंगी।
मिर्जा के साथ इस मुहिम में नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग, इथियोपिया की राष्ट्रपति साहले-वर्क जेवडे और मेलिंडा गेट्स समेत 9 अन्य प्रभावशाली महिलाएं भी शामिल हैं। मिर्जा ने बताया कि कुछ और पावरफुल महिलाएं भी जल्द इस मुहिम से जुड़ सकती हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि वे पेरिस समझौते और सतत विकास लक्ष्यों का पालन करते हुए न केवल अधिक स्थायी दुनिया के निर्माण की दिशा में काम करेंगे, बल्कि बेहतर नागरिक बनने के लिए तरीके भी खोजेंगे।
दीया मिर्जा 2017 से भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की सद्भावना दूत और सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की विशेष दूत के रूप में संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रही हैं।