Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौतेली बेटी दीया मिर्जा को नहीं कहती मां, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे उससे अपेक्षा नहीं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौतेली बेटी दीया मिर्जा को नहीं कहती मां, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे उससे अपेक्षा नहीं...

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 13 मई 2024 (12:51 IST)
dia mirza on her step daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साल 2021 में वैभव रेखी संग शादी रचाई थी। दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। शादी के कुछ महीने बाद ही दीया एक बेटे अव्यान आजाद रेखी की मां बनी थीं। वहीं वैभव की पहली पत्नी से एक बेटी समायरा हैं। समायरा अपने पिता वैभव और दीया के साथ ही रहती हैं। 
 
दीया मिर्जा अपनी सौतेली बेटी के साथ अच्छा रिश्ता साझा करती हैं। लेकिन समायरा, दीया को कभी मां कहकर नहीं बुलाती हैं। बल्कि उनका नाम लेकर बुलाती है। इसका खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने किया है। 
दीया मिर्जा ने कहा, उसने मुझे कभी मां नहीं कहा। मुझे उससे कोई एक्स्पेक्टेशन भी नहीं कि वो मुझे मां कहकर बुलाए। या मम्मा या फिर मम्मी कहे। उसकी मां हैं, जिसको वो मॉम या मम्मा बुलाती हैं। मुझे वो दीया बुलाती हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं तो उसका शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि अवयान भी मुझे दीया कहकर बुलाता है। कभी-कभी वो मुझे कहता है, दीया मॉम, जो कि बहुत फनी सुनाई देता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या सुचित्रा पिल्लई ने चुराया था प्रीति जिंटा का बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी