Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिग्गज मराठी कलाकार सतीश जोशी का निधन, स्टेज पर ली अंतिम सांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Marathi actor dies during performance

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 13 मई 2024 (11:37 IST)
Satish Joshi passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सतीश जोशी का ‍िनधन हो गया है। पूरी उम्र रंगमंच की सेवा करने वाले सतीश जोशी ने स्टेज पर ही अंतिम सांस ली। सतीश जोशी के दोस्त राजेश देशपांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकरी दी है। 
 
राजेश देशपांडे ने पोस्ट किया, 'हमारे वरिष्ठ मित्र अभिनेता सतीश जोशी का आज निधन हो गया है। अपनी मौत से पहले वे आज रंगोत्सव में मंच पर अभिनय कर रहे थे।' 
खबरों के अनुसार सतीश जोशी को एक कार्यक्रम मेंइनवाइट किया गया थश। इस दौरान परफॉर्म करते वक्त वह अचानक स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
सतीश जोशी को मशहूर मराठी थिएटर कलाकार थे। स्टेज शो के अलावा उन्होंने कई मराठी धारावाहिक में काम किया था। वह मराठी सीरियल 'भाग्यलक्ष्मी' में अपने किरदार के लिए काफी मशहूर हुए थे। सतीश जोशी ने वेब सीरीज 'इनसाइड एज' और फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में भी काम किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी लियोन ने पॉकेट मनी के लिए बेचा था नींबू पानी