Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही का ट्रेलर रिलीज, पत्नी के जरिए अपना सपना पूरा करने निकले राजकुमार राव

Advertiesment
हमें फॉलो करें जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही का ट्रेलर रिलीज, पत्नी के जरिए अपना सपना पूरा करने निकले राजकुमार राव

WD Entertainment Desk

, रविवार, 12 मई 2024 (16:59 IST)
Mr and Mrs Mahi Trailer: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और क्रिकेट देखने को मिल रहा है। जाह्नवी और राजकुमार को अपने सपनों और फर्ज के बीच जूझते हुए दिखाया गया है। 
 
3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में जाह्नवी कपूर राजकुमार राव की लव स्टोरी देखने को मिलती है। दोनों का नाम ही माही है। जाह्नवी और राजकुमार की शादी होती है, इसके बाद पता चलता है कि दोनों को ही क्रिकेट का शौक है। 
 
राजकुमार राव के पिता उनका क्रिकेटर बनने का सपना तोड़ चुके हैं। वे अपनी दुकान संभालते हैं। लेकिन जब राजकुमार को पता चलता है कि जाह्नवी बहुत अच्छा क्रिकेट खेलती हैं, तो वह उन्हें ही क्रिकेटर बनाने में लग जाते हैं। इसके बाद कहानी में बहुत से ट्विस्ट आते हैं। 
 
ट्रेलर देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दर्शकों को भरपूर स्पोर्ट्स, ड्रामा और रोमांस देखने को मिलेगा। यानी कुल मिलाकर ये एक एंटरटेन फिल्म होने वाली है।
 
फिल्म का निर्देशन शरन शर्मा ने किया है। जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

77वें कान फिल्म फेस्टिवल में मनाया जाएगा भारत पर्व, आईएफएफआई का ट्रेलर भी होगा रिवील