Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विवादों में घिरा दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाती टूर, देसी डांसर्स को पैसे नहीं देने का लगा आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें विवादों में घिरा दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाती टूर, देसी डांसर्स को पैसे नहीं देने का लगा आरोप

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (16:12 IST)
Diljit Dosanjh: फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों से दूर रहना ही पसंद करते हैं। लेकिन इस बार उनपर डांसर्स को पैसे नहीं देने का आरोप लग गया है। लॉस एंजिल्स के रहने वाले आरबी डांस कंपनी के मालिक और कोरियोग्राफर रजत रॉकी बट्टा ने दिलजीत पर यह गंभीर आरोप लगाया है। 
 
बीते दिनों दिलजीत दोसांझ का 'दिल-लुमिनाती' टूर भी काफी चर्चा में रहा था। दिलजीत पर आरोप है कि इस टूर पर नाचने वाले देसी डांसर्स को उन्होंने पैसे नहीं दिए है।
रजत रॉकी बट्टा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने टूर में आए देसी डांसर का भुगतान नहीं किया। रॉकी ने अपने पोस्ट में देसी डांसरों को कम आंकने पर निराशा भी जताई। उन्होंने लिखा, दिलजीत के टूर के लिए सभी देसी डांसरों से बिना किसी फीस के प्रदर्शन करने की उम्मीद की गई थी और उन्हें पैसे नहीं दिए गए थे। 
 
रॉकी ने लिखा, हम एक देसी डांस कम्यूनिटी के तौर पर पूरे उत्तरी अमेरिका में टूर करते हैह। लेकिन मुझे काफी निराशा होती है कि हमारे इंडस्ट्री में देसी डांसर्स की वैल्यू नहीं होती है। उम्मीद की जाती है कि वो आर्टिस्ट बिना पैसे के काम करें। डांसर्स को प्रोडक्शन के बजट का हिस्सा बनाना चाहिए था और उन्हें पैसे दिए जाने चाहिए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ए वेडिंग ऑफ शॉक्स एंड टेरर ने की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'ए वेडिंग स्टोरी' की घोषणा, इस दिन होगी रिलीज