Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Met Gala में शिरकत करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने दिलजीत दोसांझ, महाराजा लुक से जीता सभी का दिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Met Gala 2025

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 7 मई 2025 (14:18 IST)
फैशन जगत के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2025 का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया। वह इस प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल होने वाले पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर बने हैं। उन्होंने अपनी शानदार 'महाराजा-प्रेरित' ड्रेस से सभी का दिल जीत लिया। 
 
दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी राजघराने के पोशाक और आभूषण के साथ मेट गाला में डेब्यू किया है। इसके साथ उन्होंने पंजाबी गुरुमुखी लिपि को अपने कपड़ों में शामिल कर मातृभाषा और संस्कृति की अनूठी पहचान भी स्थापित की। दिलजीत के मेट गाला के कारपेट पर कदम रखने के बाद उत्साहित प्रशंसकों ने उनका ‘पंजाबी आ गए ओये’ कहकर स्वागत किया। 
दिलजीत ने मेट गाला में पंजाबी राजघराने को आधुनिक दृष्टिकोण के साथ मिलाते हुए पोशाक और आभूषणों के साथ मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में कदम रखा। महाराजा की तरह सजे दिलजीत ने प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किए गए परिधान में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
उन्होंने पगड़ी, कुर्ता और तहमत के साथ पंजाबियों का एक पारंपरिक परिधान पहना था। उन्होंने अपने परिधान को आभूषणों तथा तलवार से और भी आकर्षक बना दिया। दिलजीत दोसांझ ने महाराजा भूपिंदर सिंह ऑफ पटियाला के प्रसिद्ध कार्टियर कलेक्शन से प्राप्त उत्तम आभूषण पहने थे। 
 
उन्होंने वैश्विक मंच पर अपनी पंजाबी संस्कृति का गर्व से प्रदर्शन किया। दिलजीत ने इस वर्ष मेट गाला में डेब्यू किया है। दिलजीत के मेट गाला लुक ने उनके प्रशंसकों के दिलों को छू लिया, कई लोगों ने दिलजीत की तारीफ की और उनके पहनावे के पीछे पंजाबी संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहुंचाने के उनके विचार की सराहना की।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कटआउट ड्रेस में अवनीत कौर का सुपर बोल्ड अंदाज, सिजलिंग अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका