Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेरी पारिवारिक सीजन 2 का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, 9 मई से लगेगा हंसी का नया तड़का

Advertiesment
हमें फॉलो करें TVF Series

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 7 मई 2025 (11:26 IST)
भारत के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक, 'द वायरल फीवर (TVF)' ने अपनी मच अवेटेड फैमिली कॉमेडी शो 'वेरी पारिवारिक' के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। पहले सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, और अब यह शो और भी ज्यादा हंसी, मेटा मैडनेस और पारिवारिक हंगामे के साथ लौट रहा है। 
 
शो 9 मई को प्रीमियर होने जा रहा है, और हर हफ्ते नए एपिसोड्स रिलीज़ होंगे। सीजन 2 वहीं से शुरू होता है जहां सीजन 1 खत्म हुआ था, शेली की कहानी अब शो के अंदर एक शो बनती जा रही है, जिससे हंसी और दिल को छूने वाले पल देखने को मिलेंगे। 
 
ट्रेलर में उस अनोखे नरेटिव स्टाइल और इमोशनल उलझनों का एक झलक मिलता है, जिसने सीजन 1 को इतना हिट बना दिया था।
 
सीरीज के क्रिएटर और डायरेक्टर वैभव बंडू ने कहा, वेरी पारिवारिक का सीजन 2, द गॉडफादर (पार्ट III) और सिंडलर्स लिस्ट से भी ज्यादा मजेदार है। मुझे थेरेपी लेने की सलाह दी गई थी, लेकिन मैंने इसके बजाय ये शो बना दिया। ट्रेलर का मजा लीजिए, ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और हमारे लोकल किसानों से लिया गया है।"
 
2024 TVF के लिए धमाकेदार साल रहा, सपने Vs एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्टरी सीजन 3 और गुल्लक सीजन 4 जैसे शोज़ ने लोगों के दिल ही नहीं जीते, बल्कि कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। हर उम्र के दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाला TVF आज इंडिया के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में गिना जाता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैफ अली खान की ज्वेल थीफ ने व्यूअरशिप चार्ट्स में मारी बाजी, टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी गई ओटीटी फिल्मों में हुई शामिल