Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

200 बार रोका, फिर भी नहीं माना: पलक तिवारी का स्कूल वाला प्यार बना कॉमेडी शो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Palak Tiwari and her boyfriend

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 6 मई 2025 (13:28 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्कूल के दिनों की एक बेहद दिलचस्प और फिल्मी कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़का स्कूल से घर ही नहीं जा पाया!
 
पलक ने बताया, “हम अक्सर लड़ते थे। एक दिन बहस के दौरान उसने कहा, ‘तुम बहुत पागल हो, मैं जा रहा हूं।’ उसे घर लौटने के लिए बस लेनी होती थी, जबकि मुझे कार लेने आती थी।”

webdunia
 
बात यहीं खत्म नहीं हुई। पलक ने बताया, “मैंने चौथे पीरियड से ही सोच रखा था कि क्या क्या बोलना है। मैं उसके बैग को पकड़ती रही और हर बार उसे खींच कर रोकती रही। मैंने पूरे 200 बार उसे रोका होगा जब तक मेरा हर एक डायलॉग खत्म नहीं हो गया।” नतीजा? लड़के ने बस मिस कर दी और उसे पूरी रात स्कूल में गुजारनी पड़ी। 
 
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू कर चुकी पलक इन दिनों संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी द भूतनी में नजर आईं।

webdunia


वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ अक्सर देखी जाती हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन फैंस को शक है कि मामला सिर्फ दोस्ती का नहीं। 
 
पलक और उनकी मां श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और दोनों की खूबसूरती के अक्सर चर्चे होते रहते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

House Arrest फेम एजाज़ खान पर रेप का आरोप, पुलिस पहुंची घर: मिला खाली