Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान संग लिंकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- रिश्ते को लेकर बहुत इमोशनल हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Palak Tiwari

WD Entertainment Desk

, रविवार, 27 अप्रैल 2025 (16:31 IST)
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पलक तिवारी का नाम बीते काफी समय से इब्राहिम अली खान संग जुड़ रहा है। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते रहते हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्तेको लेकर कुछ नहीं कहा। 
 
वहीं अब पलक तिवारी ने खुद इब्राहिम संग लिंकअप की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में पलक ने साफ कर दिया कि वो इस वक्त अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं, न कि अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहना। 
 
webdunia
पलक तिवारी ने कहा, जब आप अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो नहीं चाहते कि आपकी पहचान सिर्फ आपकी रिलेशनशिप से जुड़ी किसी हेडलाइन से बने। मैं चाहती हूं कि मेरी मेहनत और मेरा काम बोले, न कि मेरी पर्सनल लाइफ।
 
उन्होंने कहा, मुझे यह भी पसंद नहीं है कि लोग उन चीजों पर राय बनाए, जिनके बारे में मैं बहुत भावुक हूं। इसलिए अगर मैं किसी रिश्ते में हूं, तो मैं उस रिश्ते को लेकर भी बहुत इमोशनल हूं। क्योंकि इसी वजह से मैं उस रिश्ते में हूं। मैं नहीं चाहूंगी कि लोग इस पर कोई राय रखें और मैं उन रायों को पढ़ना भी नहीं चाहूंगी। इसी कारण मैं इसे निजी रखना पसंद करूंगी। 
 
इससे पहले एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने कहा था कि वो और इब्राहिम अली खान सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। एक बार फिल्म देखने के बाद साथ नजर आए थे। लेकिन मीडिया ने इसे कुछ और ही रूप दे दिया। वह इब्राहिम को एक बहुत स्वीट और अच्छे इंसान के तौर पर जानती हैं, और उनके बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलगाम हमले के बाद अक्षय कुमार की कड़ी चेतावनी, बोले- उन आतंकवादियों को एक ही बात कहना...