Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिलजीत दोसांझ के Dil-Luminati India Tour के टिकट प्राइज देख भड़की इन्फ्लुएंसर, बोलीं- आपके कई फैंस बेरोजगार

हमें फॉलो करें दिलजीत दोसांझ के Dil-Luminati India Tour के टिकट प्राइज देख भड़की इन्फ्लुएंसर, बोलीं- आपके कई फैंस बेरोजगार

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (12:17 IST)
Diljit Dosanjh Concert : फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। हाल ही में दिलजीत ने अपने Dil-Luminati India Tour की घोषणा की है। यो टूर भारत के कई हिस्सों में होने वाला है। 
 
'दिल लुमिनाती टू' को लेकर दिलजीत के फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं। 12 सितंबर को दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटों की सेल पब्लिक के लिए ओपन की गई और महज कुछ ही मिनटों में सारे टिकट बिक भी गए। लेकिन अब कई लोग टिकट के महंगे प्राइज को लेकर दिलजीत दोसांझ को ट्रोल करने लगे हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saloni Gaur (@salonayyy)

दिलजीत के इस टूर की एक टिकट 25 हजार रुपए के आसपास बिक रही है। कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सलोनी गौर ने महंगे कॉन्सर्ट टिकटों के बारे में बात करने वालों का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में सलोनी दोहरी भूमिका में दिखीं, एक व्यक्ति जो कॉन्सर्ट जाने वालों का समर्थन करता है और दूसरा जो ऐसा नहीं करने का दिखावा करता है। 
 
सौम्या ने कहा कि दिलजीत दोसांझ को अपने फैंस से इतनी फीस लेने का कोई हक नहीं है। उनके कई ऐसे फैंस हैं, जिनके पास पैसे नहीं हैं या वे बेरोजगार हैं। सौम्या ने कहा, मुझे बाद में यह कहने पर पछतावा हो सकता है, एक भारतीय कलाकार का कोई हक नहीं बनता कि वह 20-25 हजार रुपए एक कॉन्सर्ट के लिए चार्ज करें जब वह छह शहरों में प्ले कर रहे हो। वह तीन सेट प्ले कर सकते हैं, क्योंकि उनके कोर दर्शकों के पास पैसा नहीं है, नौकरी नहीं है, एक बहुत ही सीमित मनोरंजन के साधन और कलाकर हैं, जो इस देश के लिए उनकी भाषा में परफॉर्म करते हैं।
उन्होंने कहा, मेरे लिए यह बहुत अजीब है कि एक कलाकार जिसका कॉन्सर्ट बच्चे भी देखने जा सकते हैं, एक मिडिल क्लास परिवार देखने जा सकता था। वे विदेशों में इतना पैसा कमाते हैं कि देश के लिए इन चीजों को छूट दे सकते हैं। जैसे बाहर के कलाकार के सौ-डेढ़ सौ डॉलर के टिकट होते हैं, कि बस उतना ही जितना एक सेटअप के लिए चाहिए। 
 
सौम्या ने कहा, यह पीढ़ी किसी व्यक्ति को गाते हुए देखने के लिए कॉन्सर्ट में जाने के लिए 10 हजार के महंगे टिकट खरीद रही है। अगर आपको टिकट मिल भी जाए तो आपकी सीट ऐसी जगह होगी जहां से वह चींटी जैसे दिखेंगे। कॉन्सर्ट टिकट खरीदने के बजाय, प्रशंसकों को 10 हजार के जूते खरीदने चाहिए और शो के अलावा कहीं भी जाना चाहिए। कोई व्यक्ति घर बैठे अपने फोन पर गाना सुन सकता है, जहां उन्हें बाहर का खाना और पानी लेने की अनुमति है, यह उन कॉन्सर्ट पर कटाक्ष है जहां कई प्रतिबंध हैं। कॉन्सर्ट में जाने के अपने नुकसान हैं और इसलिए इससे बचना बेहतर है।
 
बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 26 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। दिलजीत सबसे पहले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं। इसके बाद वह अमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, पुणे, इंदौर समेत कई शहरों में कॉन्सर्ट करेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब आयुष्मान खुराना ने किया लड़के को किस, ऐसा था पत्नी का रिएक्शन