Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिद्धांत चतुर्वेदी को ऑफर हुई थी ब्रह्मास्त्र, एक्टर ने पिता के कहने पर ठुकरा दी थी फिल्म

हमें फॉलो करें सिद्धांत चतुर्वेदी को ऑफर हुई थी ब्रह्मास्त्र, एक्टर ने पिता के कहने पर ठुकरा दी थी फिल्म

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 (10:46 IST)
Siddhant Chaturvedi : बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही एक्शन फिल्म 'युध्रा' में नजर आने वाले हैं। सिद्धांत इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में एमसी शेर का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले सिद्धांत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 
 
वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत ने खुलासा किया कि उन्होंने अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ऑफर ठुकरा दिया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आए थे। सिद्धांत ने पिता से बातचीत के बाद इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।
 
webdunia
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत ने कहा, हमारी बातचीत शुरुआती चरण में थी। उस समय मैं कुछ नहीं था। धर्मा और ब्रह्मास्त्र को ना कहने वाला कौन होता हूं? स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही थी और मैं शायद इसमें बहुत अच्छा करता। फिल्म में अमिताभ बच्चन के स्कूल में स्टूडेठट के रोल के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था। 
 
सिद्धांत ने कहा, धर्मा प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्मों की डील करना काफी लुभाने वाला था, लेकिन मेरे पिता को लगा कि यह सही नहीं होगा। जब मैंने पापा को स्क्रिप्ट बताई तो उन्हें सिर्फ इतना समझ आया कि मैं एक्शन सीक्वेंस करने वाला हूं। उन्होंने कहा कि मैं इससे अच्छा कर सकता हूं। मेरे पिता ने मुझे इसकी इजाजत नहीं दी। 
 
एक्टर ने कहा, जब मेरी मुलाकात अयान मुखर्जी से हुई तो उन्होंने मुझे ब्रह्मास्त्र के बारे में अपना विजन दिखाया। उस समय मैंने केवल कुछ ही विज्ञापन किए थे, इसलिए मैं कुछ भी नहीं था। मैंने अपने पिता को बताया कि फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन हैं तो उन्होंने मुझसे पूछा कि फिर तुझे कौन देखेगा? 
 
सिद्धांत ने बताया कि मेरे पिता ने मुझसे कहा कि 'नहीं बेटा, मुझे नहीं लगता कि तुम्हें ऐसा करना चाहिए। क्या आपके पास स्क्रिप्ट है, क्या आपने इसके लिए ऑडिशन दिया है? यदि आप यह भी नहीं जानते कि आप उस फिल्म में क्या करने जा रहे हैं, तो अपनी किस्मत मत बेचो।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3000 लड़कियों में से 'परदेस' के लिए चुनी गई थीं महिमा चौधरी, सुभाष घई ने बदला था एक्ट्रेस का नाम