Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन बनेगा करोड़पति 16 : अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन के साथ अपनी अविस्मरणीय मुलाकात को किया याद

हमें फॉलो करें कौन बनेगा करोड़पति 16 : अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन के साथ अपनी अविस्मरणीय मुलाकात को किया याद

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (16:13 IST)
Kaun Banega Crorepati 16 :बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट संग कई मजेदार बाते करते दिखते हैं। साथ ही वह अपने पुराने किस्से और कहानियां भी बताते हैं। 
 
वहीं अब केबीसी में अमिताभ बच्चन ने किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के साथ अपनी अविस्मरणीय मुलाकात को याद किया। 13 सितंबर को अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में पद्मश्री विजेता डॉ. अभय और डॉ. रानी बंग को सम्मानित करेंगे। जैसे ही ये असाधारण कर्मवीर हॉटसीट पर बैठेंगे, अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाने में उनके परिवर्तनकारी काम की सराहना करेंगे।
 
webdunia
एक सहज बातचीत में अमिताभ बच्चन ने डॉ. रानी बंग से पूछा कि उनका पसंदीदा गायक कौन है और उन्होंने माइकल जैक्सन के लिए अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने अमिताभ की प्रतिष्ठित 'किंग ऑफ पॉप' माइलक जैक्सन के साथ यादगार मुलाकात के बारे में सुना था और उनसे यह बताने को भी कहा कि वह अनुभव कैसा था।
 
अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन के साथ अपनी मुलाकात को बड़े प्यार से याद किया और कहा, मैं न्यूयॉर्क में एक होटल में ठहरा था। मैंने उनका अभिवादन किया और उन्होंने पूछा कि क्या यह मेरा कमरा है। जब मैंने पुष्टि की तो उन्हें अहसास हुआ कि वे गलती से गलत कमरे में आ गए थे। 
 
अमिताभ ने कहा, बाद में जब वे अपने कमरे में गए, तो उन्होंने किसी को उस व्यक्ति से संपर्क करने के लिए भेजा, जिसके कमरे में वे गलती से चले गए थे। आखिरकार हमें बैठकर बात करने का मौका मिला। अपनी अपार प्रसिद्धि के बावजूद वे अविश्वसनीय रूप से विनम्र थे। इस तरह हमारी पहली मुलाकात हुई।
 
अमिताभ बच्चन ने कहा, एक अन्य अवसर पर माइकल जैक्सन का अमेरिका में एक शो था, और न्यूयॉर्क से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना एक संघर्ष था। जब हम होटल पहुंचे, तो हमें बताया गया कि कोई कमरा नहीं है। हमने उनसे अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने कहा कि सभी 350 कमरे माइकल जैक्सन और उनकी टीम के लिए बुक हैं। 
 
कई प्रयासों के बाद हम स्टेडियम में पीछे की सीट पाने में कामयाब रहे, और हम उनका प्रदर्शन देख सके। वे एक असाधारण कलाकार थे; उनका गायन और नृत्य अभूतपूर्व था। एरेना की एनर्जी इलेक्ट्रिफाइंग थी, तालियों की गड़गड़ाहट और कुल मिलाकर वह वाकई में जबरदस्त जादुई माहौल था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुत लाजवाब है आज का यह नया चुटकुला : प्रिंसिपल की बोलती बंद