Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिलजीत दोसांझ की पंजाब 95 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, लगाए 120 कट्स, फिल्म का नाम बदलने का दिया सुझाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिलजीत दोसांझ की पंजाब 95 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, लगाए 120 कट्स, फिल्म का नाम बदलने का दिया सुझाव

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (13:07 IST)
फेमस सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर' को लेकर सुर्खियों में हैं। भारत के कई शहरों में होने वाले उनके इस लाइव कॉन्सर्ट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट के लिए लोग मोटी रकम तक देने को तैयार है। 
 
इसके अलावा दिलजीत दोसांझ की कई फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। अमर सिंह चमकीला के बाद वह जल्द ही फिल्म 'पंजाब 95' में नजर आने वाले हैं।इस फिल्म में वह ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा के किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि यह फिल्म काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। 
 
webdunia
दरअसल सेंसिटिव मुद्दा होने पर CBFC ने फिल्म 'पंजाब 95' में 85 कट की मांग की थी। हालांकि, रिवाइजिंग कमिटी के रिव्यू के बाद अब फिल्म में 120 कट्स लगाने की डिमांड की गई है। मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म कुछ और बदलाव की मांग भी की गई है।
 
सेंसर बोर्ड की नई कमेटी ने फिल्ममेकर्स को फिल्म के उन सभी सीन में बदलाव करने के आदेश दिए हैं, जहां पंजाब और उसके जिले तरन तारन साहिब को मेंशन किया गया है। फिल्म में ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा का नाम बदलने को भी कहा गया है। 
 
फिल्म का टाइटल 'पजाब 95' भी बदलने को कहा गया है। दरअसल, साल 1995 में जसवंत सिंह खालड़ा लापता हो गए थे। ऐसे में सेंसर बोर्ड की कमेटी की मांग है कि इस टाइटल में बदलाव किया जाए इससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती है। साथ ही कनाडा और यूके के रिफरेंस को हटाने की भी मांग है।
 
खबरों के अनुसार मेकर्स ने सेंसर बोर्ड द्वारा कहे गए बदलाव करने पर आपत्ति जताई है। मेकर्स का कहना है कि  सतवंत सिंह खालड़ा पंजाब के सम्मानित व्यक्ति थे, जिन पर फिल्म बनी है। ऐसे में फिल्म से उनका नाम ही हटाया जाना गलत होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महज इतने रुपए लेकर मुंबई आए थे देव आनंद, कड़े संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में बनाई विशिष्ट पहचान