नए साल में मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए ऐसी खबर लेकर आए हैं कि आपका दिल बल्लियों उछल जाए। अगर अमितजी से मिलने का आपका सपना है तो यह न सिर्फ पूरा हो सकता है बल्कि उनके घर दावत आप पा सकते हैं। जानिए आखिर कैसे है यह संभव?
वन स्टार हाउस पार्टी शेफ का एक समूह है। यह समूह अमिताभ के घर एक पॉप अप रेस्टॉरेंट खोलने वाले हैं। अमिताभ के प्रशंसक उनके घर में खाने का मज़ा ले सकते हैं। इसके लिए कुछ कीमत चुकानी होगी।
यहां खाने की इच्छा रखने वालों को एक लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। करीब 8 हजार रुपए देकर आप अपने लिए एक टेबल बुक करा सकते हैं। प्रसिद्ध शेफ जेम्स शरमन और अन्य पांच शेफ इस रेस्टोरेंट की शुरुआत करेंगे। यह रेस्टॉरेंट अमिताभ के जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' में होगा। यह 17 से 21 जनवरी तक खुला रहेगा।