Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नागिन 5 एकता कपूर बनाएंगी दीपिका कक्कड़ के साथ!

हमें फॉलो करें नागिन 5 एकता कपूर बनाएंगी दीपिका कक्कड़ के साथ!
, मंगलवार, 2 जून 2020 (12:14 IST)
Photo: Instagram

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सारे टीवी शो बंद हो गए और इसकी चपेट में छोटे परदे का बड़ा ही लोकप्रिय शो नागिन 4 (Naagin 4) भी आ गया। 
 
चूंकि अभी भी इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है और काफी समय भी हाथ से निकल गया है इसलिए यह चर्चा चल पड़ी कि क्या नागिन 4 दोबारा शुरू होगा या फिर यह सीज़न खत्म हो गया है। 
 
बात जब एकता कपूर (Ekta Kapoor) तक पहुंची तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मुझे लगातार नागिन 4 के बारे में पूछा जा रहा है इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि नागिन 4 खत्म हो गया है। हम इसे मध्य से फिर शुरू नहीं कर सकते। नागिन 4 को खत्म मानिए और हम तत्काल नागिन 5 (Naagin 5) शुरू करने वाले हैं।' 
 
 
एकता की इस बात के बाद फिर चर्चा चल पड़ी कि नागिन 5 में लीड रोल कौन निभाएंगी? कई दावेदार हैं, लेकिन छोटे परदे की लोकप्रिय अभिनेत्री और बिग बॉस (Bigg Boss) विनर रह चुकीं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) का दावा सबसे मजबूत बताया जा रहा है। 
 
सूत्रों के अनुसार दीपिका कक्कड़ से संपर्क किया गया है और वे इसके लिए तैयार हैं। दरअसल एकता लंबे समय से दीपिका के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन बात नहीं बन पा रही है। इसलिए दीपिका के साथ एकता नागिन 5 बनाना चाहती हैं। 
 
नागिन एक लोकप्रिय टीवी शो रहा है। मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निआ शर्मा ने इस शो में काम करने के बाद भारी लोकप्रियता अर्जित की है। दीपिका कक्कड़ पहले से ही लोकप्रिय हैं। दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते हैं। इसलिए नागिन 5 धमाकेदार शो साबित हो सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्ट्रेस मोहिना कुमारी कोरोना वायरस की चपेट में, शेयर किया मैसेज