Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपिका कक्कड़ ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला, बोलीं- मां के रूप में जीना चाहती हूं....

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीपिका कक्कड़ ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला, बोलीं- मां के रूप में जीना चाहती हूं....

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 29 मई 2023 (14:58 IST)
Dipika Kakar Quits Acting: 'ससुराल सिमर का' से घर-घर पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही है। दीपिका ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम के साथ शादी रचाई थी। दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने प्रेग्नेंसी पीरियड की झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
 
इसी बीच दीपिका कक्कड़ ने एक ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर उनके फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं। दीपिका ने एक्टिंग की दुनिया छोड़ने का ऐलान कर दिया है। एक्ट्रेस के कहना है कि अब वह बतौर हाउसवाइफ और मां की जिंदगी जीना चाहती हैं।
 
दीपिका कक्कड़ ने टेली चक्कर संग बात करते हुए कहा, मैं प्रेग्नेंसी के इस फेज को एंजॉय कर रही हूं और अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रही हूं। एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है। मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और लगातार 10-15 साल तक काम करती रही। 
 
दीपिका ने कहा, जैसे ही मेरी गर्भावस्था की यात्रा शुरू हुई, मैंने शोएब से कहा कि मैं काम नहीं करना चाहती और अभिनय छोड़ना चाहती हूं। मैं एक गृहिणी और मां के रूप में जीवन जीना चाहती हूं। 
 
दीपिका कक्कड़ आखिरी बार टीवी शो 'कहां हम कहां तुम' में नजर आई थीं, इसके बाद से ही वह टेलीविजन से दूर हैं। दीपिका यूट्यूब पर अपने व्लॉग के साथ खुद को व्यस्त रख रही हैं, जहां वह अपनी प्रेग्नेंसी, हेल्थ अपडेट, और परिवार के साथ टाइम बिताने समेत जीवन के अन्य छोटे-छोटे डिटेल्स साझा करती हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूट्यूब पर छाया 'सत्यप्रेम की कथा' का पहला गाना 'नसीब से', मिले इतने मिलियन व्यूज