Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गैंगस्टर विकास दुबे पर बनेगी वेब सीरीज, यह होगा नाम

हमें फॉलो करें गैंगस्टर विकास दुबे पर बनेगी वेब सीरीज, यह होगा नाम
, शनिवार, 18 जुलाई 2020 (11:11 IST)
कानपुर शुटआउट के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से ही उसकी लाइफ पर फिल्म या वेब सीरीज बनने की चर्चा होने लगी थी। अब खबर है ‍कि फिल्ममेकर मनीष वात्सल्य गैंगस्टर विकास दुबे की लाइफ पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

 
खबरों के अनुसार इस क्राइम थ्रिलर का टाइटल 'हनक' रखा गया है। इस सीरीज के जरिए विकास दुबे की गैंगस्टर वाली दुनिया को दिखाया जाएगा।

 
अपनी इस नई वेब सीरीज को लेकर मनीष वात्सल्य ने एक इंटरव्यू में बताया, विकास दुबे मानव अस्तित्व का सबसे बड़ा उदाहरण है। उसकी कुछ ऐसी खामियां देखने को मिली हैं जिनसे मैं आकर्षित हुआ हूं। इन्हीं खामियों के बलबूते हम समाज को कुछ ऐसी सीख और संदेश दे सकते हैं जो वक्त की मांग है।
 
मनीष कहते हैं- मुझे फिल्म का बस स्ट्रक्चर और कहानी बताई गई थी। मुझे कहानी को ठीक से रीडिफाइन करना था। पब्लिक डोमेन में जो भी जानकारी है हम वो लेने जा रहे हैं, नॉन क्लासिफाइड रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा।
 
विकास दुबे पर बनने वाली वेब सीरीज 'हनक' को आदित्य कश्यप और अवधेश तिवारी प्रोड्यूस करेंगे। इसकी कहानी को मृदुल कपिल और सुबोध पांडे ने लिखा है। फिल्म की शूटिंग इस साल के अक्टूबर में शुरू हो सकती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 से संक्रमित ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या नानावटी अस्पताल में भर्ती