Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शौर्य चक्र से सम्मानित पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे पर फिल्म बनाएंगे निर्देशक नीरज पाठक

हमें फॉलो करें शौर्य चक्र से सम्मानित पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे पर फिल्म बनाएंगे निर्देशक नीरज पाठक
, मंगलवार, 28 जून 2022 (12:47 IST)
मराठा शूरवीर योध्या, शौर्य चक्र से सम्मानित, और देश के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देनेवाले भारत के सपूत पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। निर्देशक नीरज पाठक ने मधुसूदन सुर्वे की बायोपिक बनाने के राइट खरीद लिए हैं और हाल ही में उनके गांव शिवतर (खेड़ डिस्ट्रिक्ट) में जाकर उनसे मिलकर फिल्म बनाने की घोषणा की। 

 
मराठा फ्रीडम फाइटर पर फिल्मी इतिहास में अद्भुत फिल्मे बनी जिसमे उनकी शौर्य गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत किया और अब मराठा पैरा कमांडो जिन्होंने देश के लिए 11 गोलियां खाई और अपना एक पैर तक गवा दिया उनके बलिदान और मातृप्रेम को सलामी देने का इससे बेहतर तरीका नही हो सकता। 
 
लेखक-निर्माता-निर्देशक नीरज पाठक, इस युद्ध नायक के जीवन की अमरगाथा को दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और पैरा कमांडो सुर्वे के गांव शिवतर में मेगा बायोपिक लॉन्च करने की घोषणा की, जो देशभक्ति में डूबा हुआ एक गांव है। जाबाज सिपाही मधुसूदन सुर्वे की कहानी सुन डायरेक्टर नीरज पाठक के रोंगटे खड़े हो गए।
 
webdunia
मधुसूदन सुर्वे को शॉल देकर सम्मानित करने का फैसला करते हुए भावुक नीरज पाठक कहते हैं, 'भारत तब तक आजाद रहेगा, जब तक यहां मधुसूदन सुर्वे जैसे वीरों का घर है। नीरज पाठक के रोंगटे खड़े हो गए जब उन्होंने सुना कि एक युद्ध के दौरान साथी सिपाही को बचाते हुए मधुसूदन सुर्वे को 11 गोलियां लगी। उनका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। और उन्होंने अपने बाएं पैर के अवशेषों को घुटने तक काट दिया। 
 
अस्पताल से पूर्व-विच्छेदन सर्जरी के दौरान भी अपनी पत्नी को फोन करके कहा कि वह फुटबॉल खेलते समय घायल हो गए थे और उनके आस-पास के लोगों के अलावा कोई भी भाप नहीं सकता था कि वो मौत के मुंह से बचकर आ गए। 
 
निर्देशक नीरज पाठक ने इस बायोपिक के बारे में बताया कि, मैंने पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे की बायोपिक बनाने के राइट खरीद लिए है और रिसर्च वर्क शुरू करनेवाले हैं। मधुसूदन सुर्वे हमारे बीच है, जिनके जरिए हमे उनके बारें में रिसर्च वर्क करने में आसानी होगी। फिल्म बहुत ही जल्द फ्लोर पर जाएगी और हम बॉलीवुड के किसी 'ए' लिस्टर से बात करेंगे, जिन्होंने आजतक कोई भी कमांडो ऑफिसर का रोल नही निभाया या बायोपिक नही की हैं।
 
नीरज पाठक कहते हैं, युद्ध में केवल विजेता होते हैं, कोई उपविजेता नहीं। एक सैनिक या तो तिरंगा फहराता है या उसमें लिपटा हुआ वापस आता है। मधुसूदन सुर्वे की बहादुरी विस्मयकारी है, यही कारण है कि मैंने उनकी बायोपिक के अधिकार लिए।
 
कौन हैं मधुसूदन सुर्वे?
मधुसूदन सुर्वे एक पूर्व पैराकमांडो है और एक घातक सैनिक है जिसे दुश्मन की रेखाओं के पीछे काम करने और दुश्मन के बचाव को विफल करने के लिए चुना गया है। उन्हें दुश्मन की रेखाओं के पीछे गहरी पैठ और सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से महत्वपूर्ण दुश्मन बुनियादी ढांचे और संचार के खुफिया सुधार, तोड़फोड़ और तोड़फोड़ करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।
 
कोकण के रत्नागिरी, खेड़ डिस्ट्रिक्ट के शिवतर गाँव के रहनेवाले पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे के सैनिकों के गांव से आते हैं। वह असम में ऑपरेशन राइनो, जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक, कारगिल में ऑपरेशन विजय, नागालैंड में ऑपरेशन ऑर्किड और मणिपुर में ऑपरेशन हिफाजत पर ड्यूटी पर रहे हैं, जहां उन्होंने और उनकी टीम ने एक अंग खोने और लगभग घातक रूप से घायल होने के बावजूद 32 से अधिक आतंकवादियों का सफाया कर दिया। मधुसूदन सुर्वे को 2005 में मणिपुर में नक्सलियों के खिलाफ असाधारण लड़ाई के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था, और इस घटना के बाद उन्होंने छह साल की सेवा की और 2011 में सक्रिय ड्यूटी से सेवानिवृत्त हुए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलयालम एक्ट्रेस अंबिका राव का निधन, अस्पताल में आया कार्डियक अरेस्ट